स्वर्णरेखा आरती का होगा भव्य आयोजन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगामी 8 मार्च को होने वाले स्वर्णरेखा आरती कार्यक्रम के तैयारी को लेकर अपने जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनारी दोमुहानी स्वर्णरेखा घाट का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा आरती की तर्ज पर शिवरात्रि के दिन दोमुहानी घाट पर 8 मार्च 2024 को स्वर्णरेखा आरती की जाएगी .जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सोनारी स्थित दो नदियों का संगम स्थल दोमुहानी घाट पहुंचे उन्होंने घाट का जायजा लिया और यहां गंगा आरती की तर्ज पर स्वर्णरेखा आरती की योजना बनाई है. दोमुहानी घाट का निरीक्षण करने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता मरीन ड्राइव का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश भी दिए.
इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक संजय ठाकुर ने बताया कि पिछले साल की भांति इस साल भी भव्य रूप से आयोजन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व me किया जायेगा, इस बार बनारस के 11 पंडित आकर आरती करेंगे जिसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा!
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, स्टेज निर्माण, विधुत व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण समेत अन्य बिन्दुओ को लेकर विशेष निर्देश बन्ना गुप्ता द्वारा दिया गया!