मेरा प्रयास रहेगा की लोगों को प्रशासन पर भरोसा एवम विश्वास बढ़े: तरुण कुमार
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पूरे झारखंड में पुलिस पदाधिकारी का तबादला हुआ और उसी क्रम में कई थानेदार इधर से उधर हुए झारखंड में युवा थानेदारों की फौज है तकनीकी युग में अपराध नियंत्रण पर इन लोगों ने बहुत हद तक कामयाबी पाई है पूर्व में भी कुछ थानेदारों ने अपनी अलग पहचान बनाने में अपने-अपने जिले में कामयाबी हासिल की थी उसी कड़ी में नाम आता है सब इंस्पेक्टर सह थानेदार तरुण कुमार का. स्थानांतरण के बाद गुमला जिला का घाघरा थाना का प्रभारी बने तरुण कुमार ने कहा कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास होगा अपराध मुक्त थाना बनाने में जन भागीदारी जरूरी है और कुछ समय में मैंने महसूस किया है कि यहां के बुद्धिजीवियों में ये सोच है
उन्होंने कहा कि घाघरा थाना गुमला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जहां नशा का सेवन उनके रीति रिवाज में शामिल है एवं चारो तरफ से जंगल से घिरा हुआ क्षेत्र है , उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है जहां पर शिक्षा की कमी है। वहां जंगलों के अंदर तक स्कूल में शिक्षकों से मिलना बच्चों से मिलना और उनको पढ़ाई के प्रति उत्प्रेरित करना नशा से दूर रखने का प्रयास है एवं पुलिस पब्लिक का परस्पर सहयोग बना रहे एवं पब्लिक को पुलिस पर विश्वास बना रहे उन्हें यह उम्मीद हो कि थाना जाने पर उनके साथ न्याय होगा उनके साथ कोई अभद्र व्यवहार या गाली गलौज नहीं होगा। पूरा प्रयास रहेगा की लोगों को प्रशासन पर भरोसा एवम विश्वास बढ़े।
बहरहाल जमशेदपुर में एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर तरुण कुमार गुमला धाधरा थाना में थानेदार बने हैं और उम्मीद है कि वे एक लंबी लकीर खींचने में कामयाबी हासिल करेंगे इसमें उनकी बदलते जमाने की सोच मददगार साबित होगें