भारत भ्रमण पर आई स्पेन की विदेशी महिला पर्यटक के साथ झारखण्ड में गैंग रेप,तीन संदिग्ध पुलिस हिरासत में, हो रही पूछताछ
झारखंड के उप राजधानी दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरूमाहाट में शुक्रवार की देर रात स्पेन की विदेशी महिला पर्यटक के साथ लगभग आधा दर्जन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ।
गैंग रेप मामला प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई हंसडीहा थाना की पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका जिला के एसपी पीतांबर सिंह खरवार घटनास्थल पर पहुंचे जांच पड़ताल कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं घटना की हर एक बिंदु जांच चल रहा है।
पीड़ित महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुमका से भागलपुर जा रही थी इसी दौरान देर रात में लोग दुमका के हंसडीहा बाजार से पहले एक स्थान पर टेंट लगाकर सो रहे थे जहां देर रात लगभग आधा दर्जन युवकों ने घटना को अंजाम दिया है ….. फिलहाल इस मामले में तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है