सारे दिव्यांग करेंगे मतदान स्लोगन के साथ जिला प्रशासन द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया जहां इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के उपायुक्त मौजूद
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार जिला प्रशासन द्वारा तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है, इसी कड़ी में पूर्वी सिंभूम जिले में निवास कर रहे हैं सारे दिव्यांग अपने महत्वपूर्ण वोट का इस्तेमाल कर सके इसे लेकर सारे दिव्यांग करें मतदान स्लोगन के साथ जिला प्रशासन द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया जहां इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के उपायुक्त अन्य मित्तल शामिल हुए, जिले के उपायुक्त के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे
जहां दिव्यांगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए शपथ दिलाई गई जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा ज़िले में 15 से 16 हज़ार दिव्यांग है, दिव्यांग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रही है उन्हें घर से लेकर बूथ तक ले जाने की तैयारी की जा रही है ताकि वे अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल भी कर सके