TMH से आयुष्मान योजना से जोड़कर जनता से किया वायदा पूरा किया : मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी देते हुआ कहा कि जमशेदपुर की जनता से किया गया वायदा पूरा किया, आयुष्मान भारत योजना से TMH को जोड़ा गया है, अब TMH के जमशेदपुर और मुंबई के अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत योजना से इलाज संभव हो पायेगा!
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना झारखंड की धरती से प्रधानमंत्री जी ने शुरुआत किया लेकिन TMH को ही इससे दूर रखा, मैंने हमेशा इसका विरोध किया और उस समय भी सरकार से मांग किया था कि TMH से इसे जोड़ा जाए!
चुनावी दौरे में भी मुझे कई लोगो ने मांग किया कि TMH से आयुष्मान योजना को जोड़ना चाहिए, आज ऐतिहासिक कैबिनेट के फैसले में इस बात पर मुहर लगी जिसे जमशेदपुर की सम्मानित जनता को समर्पित करता हूँ!
उन्होंने बताया कि अब गरीबों और जरूरतमंदो का इलाज भी TMH में और CMC वैल्लोर में हो पायेगा, मैं इसके काबिल बना ये मेरा सौभाग्य हैं!