झारखंड में बिजली दरो की बढ़ोतरी आम जनता के लिए एक और बोझ….आजसू पार्टी
झारखंड सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरो में 7.66% टैरिफ बढ़ोतरी की मंजूरी देकर आम जनता के ऊपर एक और बोझ लादने का काम किया है ,एक तरफ झारखंड में जनता आम बजट के वक्त सरकार से रियायतों की उम्मीद कर रही थी,
वहीं दूसरी ओर सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी करके उपभोक्ताओं को एक और चोट दी है ,इसी तरह डीजल, पेट्रोल में वैट कम नहीं करके झारखंड सरकार आम जनता की जेब काट रही है अब बिजली की बढी दरों के माध्यम से जनता को दोहरी मार पड़ेगी.
आजसू पार्टी सरकार से मांग करती है कि अविलंब बढी हुई बिजली दरो को वापस लिया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके- कवलजीत सिंह, पूर्व केंद्रीय सचिव ,आजसू पार्टी