बच्चें के मुंह से लोहें की छड़ निकालकर एमजीएम अस्पताल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि एमजीएम हॉस्पिटल में बेहतर इलाज की व्यवस्था है बच्चें को मिली नई जिंदगी
बच्चें के मां पिताजी को एमजीएम हॉस्पिटल पर भरोसा
पश्चिम सिंहभूम निवासी केदार सोरेन के 8 वर्षीय पुत्र जोड़ा सोरेन के मुंह में लोहें के छड़ घुस गया था एमजीएम अस्पताल के ई एम टी विभाग के डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाल दिया लोहे कि छड़ अब वह बच्चा पुरी तरह से है ठीक बच्चें के पिता ने बताया कि बेटा नुकीला लोहे की छड़ लेकर मछली मारने जा रहा था उसने मुंह में डाल रखा था
इसी दौरान अचानक गिर गया जिसके कारण नुकीला सरिया उसके मुंह में घुस गया उसके बाद मुंह से खून निकलने लगा अनन फानन में चाईबासा हॉस्पिटल लेकर गया जहां डॉक्टर ने एमजीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया बच्चें की बिकट स्थिति थी इस ऑपरेशन को तीन डॉक्टर ने मिलकर ऑपरेशन को किया कामयाब
बच्चें को मिली नई जिंदगी घर के परिवार ने लिया रहता की सांस
इस ऑपरेशन में मुख्य रूप से डॉक्टर रोहित झा डॉक्टर निहार एवं डॉक्टर सिमरन का रहा , हमम भूमिका रहा