मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड स्थित भोगनाडीह में आयोजित अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में साहिबगंज, गोड्डा एवं पाकुड़ के 24 हज़ार 5 सौ 32 लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र, डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हज़ार रुपए का किया हस्तांतरण
===============
◆ *_मुख्यमंत्री ने दोहराया संकल्प- झारखंड का नव निर्माण इस तरह करेंगे, जहां हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका_*
===============
मुख्यमंत्री बोले – बेहतर समाज और मजबूत राज्य बनाने की दिशा में सरकार के बढ़ चुके हैं कदम
===============
◆ *_मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार की योजनाओं और नीतियों का समाज में दिख रहा सकारात्मक असर_*
===============
● *_हम अपने वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का बना रहे झारखंड_*
● *_समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध_*
● *_राज्य के 20 लाख गरीब, जरूरतमंद और आवास विहीन लोगों का पक्का आशियाना होने का सपना करेंगे पूरा_*
● *_जिस घर में शिक्षा का दीया जलेगा, वहां कभी अंधेरा नहीं रहेगा_*
*_श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड_*
वीरों और उलगुलान की इस धरती से आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनाएंगे। इस प्रदेश को इस तरह संवारेंगे कि यहां किसी के साथ कोई भेदभाव और अन्याय नहीं होगा। सभी को पूरे मान- सम्मान के साथ हक- अधिकार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन आज साहिबगंज जिले के बरहेट स्थित भोगनाडीह में आयोजित अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपने वीरों की
शहादत ना कभी भूले हैं और ना कभी भूलेंगे । इनका बलिदान व्यर्थ नहीं होंगे देंगे । झारखंड का नव निर्माण इस तरह करेंगे, जहां हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका होगा।
*_अपने हक और अधिकार के लिए लगातार आवाज उठाते रहे_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अलग राज्य बनने के बाद 19 वर्षों तक झारखंड को जो अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिला। इस राज्य के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा। 2019 में जब हेमन्त बाबू के नेतृत्व में सरकार बनी तो हम अपने अधिकार के लिए लगातार आवाज उठाते रहे। लेकिन, इसका कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला। ऐसे में हेमन्त जी ने अपने कुशल नेतृत्व से राज्य को नई दिशा देने का काम शुरू किया। इस दौरान कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, हेमन्त बाबू ने बेहतर प्रबंधन के जरिए जीवन और जीविका को बचाने का काम किया। इस वैश्विक महामारी से जब राहत मिली तो उन्होंने विकास को गति देनी शुरू की। समाज में बदलाव के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई । आज हम अपने इस पूर्व मुख्यमंत्री की राह पर चलकर उन्हीं की सोच के अनुरूप झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम कर रहे हैं।
*_समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रही सरकार_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत समाज और सशक्त राज्य तभी बनेगा, जब हर वर्ग और तबके के व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा । इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है । आज समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार पहुंच रही है। डीसी-एसपी से लेकर बीडीओ-सीओ आपके दरवाजे पर पहुंचकर पूरी संवेदनशीलता के साथ आपकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं। मौके पर ही आपको आपकी जरूरत के अनुरूप योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा जब तक कि समाज का हर व्यक्ति सशक्त नहीं जाता है।
*_हम अपनी बुनियाद को कर रहे मजबूत_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का जो आर्थिक- सामाजिक- भौगोलिक परिवेश है, उसी के अनुरूप योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतरने का काम कर रहे हैं। हम अपनी आर्थिक- सामाजिक शैक्षणिक और स्वास्थ्य जैसी उन सभी व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहे हैं, जिसकी बदौलत यहां के आदिवासी- मूलवासी, दलित, पिछड़े, गरीब और जरूरतमंद आगे बढ़ सकें। हर वर्ग और तबके को सशक्त बनने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
*_वर्ष 2027 तक 20 लाख परिवार का होगा 3 कमरे का पक्का मकान_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने बलबूते 20 लाख गरीब और जरूरतमंद लोगों को तीन कमरे का पक्का मकान देने का निर्णय लिया है। अबुआ आवास योजना के तहत 2027 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में 2 लाख लाभार्थियों को आवास का स्वीकृति पत्र और पहले क़िस्त की राशि दी जा चुकी है और 3 महीने बाद एक साथ नौ लाख लाभुकों को को आवास का स्वीकृति पत्र दिया जाएगा।
*_बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस घर में शिक्षा का दीया जलेगा, वह कभी अंधेरे में नहीं रहेगा। बिना शिक्षा के बेहतर समाज और राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में हमारी सरकार ने राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। अब पैसे के अभाव के कारण अब बच्चों की पढ़ाई नहीं छूटेगी। सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। निजी विद्यालयों की तर्ज पर गरीब बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए हैं । स्कॉलरशिप की राशि में तीन गुना इजाफा किया गया है । सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजनाओं का लाभ अब तक 9 लाख छात्राओं को मिल चुका है। आज राज्य सरकार के सहयोग से आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।
*_30 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य वासियों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने जा रही है। इस राज्य के लगभग 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इससे पहले 100 यूनिट मुफ्त बिजली मुफ्त दी जा रही थी लेकिन यहां के लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में देखते हुए इसमें इजाफा करने का निर्णय लिया गया।
*_हमारी योजनाओं से हो रहा सकारात्मक बदलाव_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं और नीतियां है, उसका सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। आज कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन से वंचित नहीं हैं। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से शहर और गांव के बीच की कनेक्टिविटी मजबूत हो रही है। फूलो- झानो आशीर्वाद योजना से महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ा जा रहा है। 20 लाख हरा राशन कार्ड धारी को मुफ्त अनाज दे रहे हैं। 15 हज़ार किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से हर खेत में पानी पहुंचाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं । युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार ने कई कदम बढ़ाए हैं। इसके अलावा भी अनेकों ऐसी योजनाएं हैं , जिससे जुड़कर लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
*_24 हज़ार 5 सौ 32 लाभुकों को आवास का मिला स्वीकृति पत्र_*
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर साहेबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिला के 24 हज़ार 5 सौ 32 परिवार को आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। जिसमें साहेबगंज के 7911, पाकुड़ के 6649 और गोड्डा जिला के 9972 लाभार्थी हैं। इन सभी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहले क़िस्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हज़ार रूपए की राशि का मुख्यमंत्री ने हस्तांतरण किया।
*_इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद श्री विजय हांसदा, विधायक श्री स्टीफन मरांडी, श्री प्रदीप यादव एवं श्रीमती दीपिका पांडेय, पूर्व मंत्री श्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे और संताल परगना के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा साहिबगंज गोड्डा और पाकुड़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।