शहर के उत्कृष्ट विद्यालय बीपीएम बर्मामाइंस में नामांकन प्रक्रिया आरंभ।
पूर्वी सिंहभूम- पिछले साल शुरू हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पैटर्न पर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। सत्र 2024 – 25 में कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11वी के तीन एकाय (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) में नामांकन फार्म मिलन प्रारंभ हो गया है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी ने बताया की फार्म जमा करने की तिथि 03.03 .2024 को निर्धारित है। दोनों कक्षा में विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी कक्षा नवम के लिए प्रवेश परीक्षा 11.03.2024 को होगी एवं 20. 03.2024 को चयनित विद्यार्थियों का नाम प्रकाशित किया जाएगा अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से नए सत्र का कक्षा संचालन आरंभ हो जाएगा।
आधुनिक सुविधा से लैस है उत्कृष्ट विद्यालय – विद्यालय में सुसज्जित प्रयोगशाला, आईसीटी लब, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड ,संगीत शिक्षा ,खेल उपकरण, साइंस पार्क, लाइब्रेरी, सीसीटीवी समेत अन्य कई सुविधाएं हैं।