रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में आज लाइटिंग द लैंप और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में आज लाइटिंग द लैंप और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नर्सिंग के नए बैच के विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही ए एन एम , जी एन एम 2021-23 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया गया । इस उपलक्ष्य में अतिथि के रूप में सदर अस्पताल की प्रिंसिपल बिजली मैथ्यू जी और एम जी एम अस्पताल की भूतपूर्व प्रिंसिपल रेखा मिश्रा जी और कॉलेज के सचिव गौरव कुमार बचन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित भी किया गया । आदरणीय बिजली मैथ्यू जी और रेखा मिश्रा जी के द्वारा सभी विद्यार्थियों के दीपक को प्रज्वलित किया गया और उन्हें सच्चे भाव से सेवा करने का शपथ ग्रहण करवाया गया।
मंचासीन सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। स्वागत भाषण दिया ट्यूटर बसंती तियू ने।
अपनी बात रखते हुए आदरणीय रेखा मिश्रा जी ने कहा कि नर्सिंग का कार्य समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और सेवा करना ही हमारा धर्म होना चाहिए। वक्तव्य देते हुए बिजली मैथ्यू जी ने कहा कि रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।
यहाँ जो भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वह पूरे समर्पण भाव के साथ मानवता की सेवा करें और ज्ञान अर्जित करें ऐसी ही कामना है । सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि ज्ञान और करूणा इन दो बातों पर ही नर्सिंग का कार्य आधारित है।
हमारा पूरा प्रयास है कि हम नर्सिंग के विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य और सेवा भाव का बीजारोपण करें।
नर्सिंग के छात्र और छात्राओं के द्वारा सेवा भाव पर केंद्रित गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन टयूटर बसंती तियू और मोनीसा संतरा ने संयुक्त रूप से किया। छात्रा खुशी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सपन बंसियार, ट्यूटर पूजा लोहार , नमानि भुईंया , राधेश्याम, रूथ कुमारी, रेशमी सामद, पुष्पा मेहता, करन कुमार ,प्रकाश कुमार की उपस्थिति रही।