आखिरकार इंटरमीडिएट का पेपर क्यों लीक हो रहा है और कौन इसका दोषी है इस पर सुनिश्चित कार्रवाई होनी चाहिए – करनदीप सिंह (समाजसेवी)
इंटरमीडिएट के बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़ 16 फरवरी को फिजिक्स का परीक्षा के आधा घंटा पहले ही टेलीग्राम ग्रुप में प्रश्न पत्र के साथ उत्तर डाल दिया जाता है और वैसे लोगों को दिया जाता है जिसने पैसे का भुगतान किया है और चैलेंज किया जाता है की बायोलॉजी का भी पेपर हम लोग लिक करेंगे।
और कहा जाता है की हमें कोई नहीं रोक सकता और जो बायोलॉजी का इंटरमीडिएट का परीक्षा कल हुआ है उसको भी आधा घंटा पहले ग्रुप में डाल दिया गया। जिससे बायोलॉजी का भी पेपर लीक हो गया और उसमें 2500 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए थे साथ ही कल जो गणित के पेपर लीकेज होने की भी आशंका जताते हुए जैक काउंसिल से मामले की जांच करने की मांग की है करनदीप सिंह ने एक गंभीर मामला बताते हुए सरकार पर मेहनतकश छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का आरोप लगाया है।
और मामले की जानकारी ट्वीट के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री को दी है की जो छात्र रात दिन मेहनत करते हैं वैसे छात्रों के साथ खिलवाड़ को बंद करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें। बायोलॉजी और फिजिक्स का पेपर कैंसिल करें और फिर से परीक्षा की तिथि तय की जाए।