उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में आज सोमवार को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना में पेंशन लाभुकों की उम्र सीमा 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष की गई है।
इस पेंशन योजना के अन्तर्गत राज्य की महिला तथा अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 50-60 वर्ष आयुवर्ग के पुरुषो को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 50-60 वर्ष आयुवर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य होगा। 50-60 वर्ष आयुवर्ग के महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अनुसूचित्त जाति (SC) के योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत योजना से अच्छादित किया जाना है। इस संबंध में पंचायत/वार्ड शिविर आयोजन कर लाभुकों को लाभ पहुँचाया जाना है। इसके लिए दिनांक 20.02.2024 से दिनांक 22.02.2024 तक सभी प्रखंड के सभी पचायतो एवं शहरी क्षेत्रों के वार्डों में शिविर लगाकर आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। शिविर का समय 12:00 बजे मध्याहन से 04:00 बजे अपराहन तक किया जाएगा। लोगों को इस योजना की जानकारी पहुँचाने हेतु वृहत पैमाने पर जिला / प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला में जन जागरूकता रथ के माध्यम से दिनांक 16.02 2024 से (हिन्दी एवं संथाली भाषा में) व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शिविर के सफल संचालन एवं देख रेख के लिए जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है। इस योजना के तहत नये पेंशन लाभुकों की अनुमानित संख्या 1,00,000/- (एक लाख) तक हो सकती है। शहरी क्षेत्र में दिनांक-20.02.2024 से दिनांक-22.02.2024 तक इन्डोर स्टेडियम, मंदिर परिसर पोखरा चौक एवं Health Wellness Center शिव पहाड़ मंदिर के निकट शिविर आयोजन किया जाएगा।