नाला/जामताड़ा
नाला प्रखंड के टेसजूरिया पंचयात के सालदही जंगल के आगे (राख डगाँल) के सामने 11000 हाईटेनशन तार गिरने के कारन दो बैलो की मृत्यु हो गया। दोनो बैल बामनडीहा के आनिसुर रहमान तथा शेख आसन का है दोनो बैल का कीमत लगभग 40 से 50 हजार बताया जा रहा है।