*● विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को ससमय कर ले पूर्णः- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय…..*
====================
आगामी विधानसभा चुनाव, 2019 के सफल संचालन के मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान मोहनपुर प्रखण्ड स्थित रविन्द्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय एवं चरकी पहाड़ी स्थित सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति से अवगत हुई। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्ट्रोंग रूम व मतगणना हेतु भवनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने ई0वी0एम0 और वी0वी0 पैट, स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा और मतगणना के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने तीनों विधानसभा (देवघर, सारठ व मधुपुर) के लिए अलग-अलग काउंटिग हाॅल बनाने की बात कही, जबकि पोस्टल बैलेट के लिए एक अलग मतगणना हाॅल बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
*● सुरक्षा, सुविधा व तकनीक का भी रखा जाय पूरा ख्यालः- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय…*
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर भवनों का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम में तकनीक का भी बहुत ध्यान रखा जाय। जैसे इलेक्ट्रिकल स्विच, एसी, LAN आदि को खास तौर पर चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर बनाया जाय, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे। बाहर से फिजिकल या वर्चुअल तौर पर कोई कनेक्शन न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही। सुरक्षा को लेेकर सी0सी0टी0वी0 कैमरा व आदि व्यवस्थाओं को सुढृढ़ तरीके से किया जाय, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहत्र्ता श्री चंद्र भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल श्री देव नाथ देवेंद्र नाथ, कृषि पदाधिकारी श्री रामा शंकर प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी श्रीमती प्रेम लत्ता किस्कु एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि आदि उपस्थित थे।