आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को सिविल सर्जन सभागार कक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन महोदय की अध्यक्षता में प्रशिक्षण किया गया इस प्रशिक्षण में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी थाना के एक-एक प्रतिभागी ने भाग लिए। यह प्रशिक्षण तंबाकू नियंत्रण एवं भारत सरकार के अधिनियम कोटपा 2003 को पूर्वी सिंहभूम जिला में सही तरीके से अनुपालन हेतु किया गया। इस प्रशिक्षण में राज नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, झारखंड डॉक्टर अश्विनी कुमार ने सभी प्रशिक्षकों को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोटपा अधिनियम के अनुपालन एवं एनफोर्समेंट करने के लिए प्रशिक्षण दिए। वही राज्य सलाहकार ,राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्री राजीव कुमार सिंह ने तंबाकू जनित बीमारियों से अवगत कराते हुए विभिन्न प्रकार के एनफोर्समेंट कार्यक्रम करने का सलाह दिए। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ योगेश प्रसाद जिला नोडल पदाधिकारी, डॉक्टर मृत्युंजय धावरिया, मौसमी चटर्जी, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे।