जमशेदपुर :मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से भड़के झामुमो नेताओं ने किया एनएच जाम
रांची से लेकर जमशेदपुर तक शुरू हुआ केंद्र सरकार का विरोध
हजारों गाड़ियां एनएच में जहां- तहां फंसे, पुलिस के छूट रहे पसीने
सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली से रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बीच उठते तरह- तरह के शंकाओं के बाद राजधानी रांची से लेकर जमशेदपुर तक झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है.
राजधानी रांची में जहां राज्य के अलग अलग जिलों से झामुमो समर्थकों का जुटान हुआ है वहीं जमशेदपुर में झामुमो नेता एनएच पर धरने पर बैठ गए हैं. जिससे लंबी दूरी की गाड़ियां जहां- तहां जाम में फंसे हैं. उधर राजधानी रांची में सत्ताधारी दलों के मंत्री और विधायक पहुंच चुके हैं.
मुख्यमंत्री आवास, गवर्नर हाउस, बीजेपी मुख्यालय, ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पूरे रांची को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. झामुमो नेता लगातार केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं.