उपायुक्त महोदय ,गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
*आज दिनांक 24.01.2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त महोदय ,गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने के साथ ही विगत दिनों में सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी के रोकथाम हेतु उपायुक्त महोदय के द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।*
*उक्त बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को ऑडिट कर विभिन्न सड़कों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया। संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता को सड़कों पर रंबल स्ट्रिप लगाने, कई अप्रोच रोड दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया। महोदय के द्वारा वैसे क्षेत्र जहां सड़क दुर्घटना अधिक हो रहे, उन सड़कों को चिन्हित करते सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिससे उन क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।*
*उक्त बैठक के दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सधन वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ यातायात के नियमों के पालन कराने के लिए आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई।*
*महोदय के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिए गए कि जिले में सड़क दुर्घटना को देखते हुए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में एक महीने तक संबंधित थाना क्षेत्रों में वाहन जांच खासकर बिना हेलमेट, लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग नाबालिग चालक जांच किए जाए।*
*महोदय के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और इसे रोकने के उपायों के संबंध में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि अधिक दुर्घटना होने वाले स्थानों का चिन्हित करते हुए नैशनल हाईवे अथॉरिटी परिवहन अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण किए जाए।*
*जिले मे चलाए जा रहे अवैध रूप से विभिन्न कंपनियों के द्वारा वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ जिले में गाड़ियों के आगमन को लेकर एक निश्चित समय निर्धारण को लेकर उन कंपनियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए।*
*उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा संबंधित थाना क्षेत्रों में सधन वाहन चेकिंग कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही साथ जिले में सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट, घुमावदार सड़क तथा ब्लैक स्पॉट पर 100 मीटर पूर्व से साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिया कि ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।*
*सदर अस्पताल गोड्डा सहित अन्य अस्पतालों में सड़क दुर्घटना में मदद पहुंचाने वाले लोगों को गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित कर विभिन्न जगहों पर उनके बैनर एवं पोस्टर लगाया जाए ताकि उनसे जागरूक होकर अन्य लोग सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद कर सके।*
*मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा , श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोड्डा श्री जेपीएन चौधरी, जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।