पुलिस लाईन दुमका में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दिन बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। 26 जनवरी 2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन पुलिस लाईन मैदान में झण्डोत्तोलन कर राज्यवासियों के नाम अपना संदेश पढ़ेंगे। परेड में पुलिस बल के साथ एनसीसी, स्काउट गाईड, होमगार्ड व विद्यालयों के छात्र-छात्रायें होंगी। पूर्वाभ्यास परेड के निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने कहा कि नगर पर्षद साफ-सफाई की व्यवस्था ससमय पूरी कर लें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चैक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई ससमय पूरा करने का निदेश दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वार झाँकियों भी निकाली जाएंगी। विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकरी को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। जगह-जगह साईनेज लगाए जाए। एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। बेहतर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।