पोटका प्रखंड स्थित तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 127 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल, प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं ने नेता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस कहा था कि ” अब हमारी आजादी निश्चित है, परंतु आजादी बलिदान मांग की है आप मुझे खून दो मैं आपको आजादी दूंगा । ” यही देश के नौजवानों में प्रेरणा फूटने वाला वाक्य था जो भारत में नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया गया है।
इसके साथ ही स्कूल का वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें प्री नर्सरी एवं नर्सरी में चाकलेट पसंद दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियम मंडल, द्वितीय स्थान हर कुमार महतो तथा तृतीय स्थान जय दास क्लास एल के जी में बैलुन फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रृति मंडल द्वितीय स्थान साक्षी भकत तृतीय स्थान सिया मंडल क्लास युकेजी में अंदर-बाहर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित सरदार द्वितीय स्थान प्रतिमा मांझी तृतीय स्थान सूरज गोप क्लास वन में मेंढक रेस में तन्मय गोप द्वितीय स्थान शिव शंकर टुडू तृतीय स्थान रोहन मरांडी क्लास टू में बाल्टी में बॉल डालने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संचिता हांसदा द्वितीय स्थान अरुण हांसदा तृतीय स्थान स्थान अरविन्द पात्र क्लास तीन में बैलुन फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजीव सीट द्वितीय स्थान प्रकाश सरदार तृतीय स्थान दीपिका महतो क्लास चार में बैलुन फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम रेशमा किस्कू द्वितीय स्थान आयुष गोप तृतीय स्थान पीयूष गोप क्लास पांच में बॉल फेंकने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकाश महतो द्वितीय स्थान बोबाई मंडल तृतीय स्थान बेबी शांति टुडू क्लास छह में बैलुन फुलाने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिव शंकर बागती द्वितीय स्थान स्मिता कुमारी तृतीय स्थान प्रेम मंडल क्लास सात में बैलुन रेस प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान रोहन गोप, द्वितीय स्थान चयन मंडल तृतीय स्थान कोशिक पाल क्लास आठ से उपर में लड़कों के दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम् मंडल द्वितीय स्थान करन मदीना तृतीय स्थान गणेश महतो एवं लड़कियों के मोमबत्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिमा पात्र एवं द्वितीय स्थान लवली पात्र एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं के लिए म्यूज़िकल चेयर में प्रथम स्थान जसमीन मुर्मू द्वितीय स्थान अंबुज प्रमाणिक तृतीय स्थान पानमुनी भुमिज सफल रही।सफल प्रतिभागियों को डायरेक्टर पूनम लाल प्राचार्य कमलेश मिश्र सलाहकार डॉ अरविन्द कुमार लाल संरक्षक प्रियंशा लाल अकिया हेल्थ के डायरेक्टर आकाश लाल एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा पुरस्कृत किया गया के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल प्राचार्य कमलेश मिश्र सलाहकार डॉ अरविन्द कुमार लाल, संरक्षक प्रियंशा लाल,अकिया हेल्थ के डायरेक्टर आकाश लाल, शिक्षक अंबुज प्रमाणिक हेमचंद्र पात्र सपन पात्र मिहिर गोप संगीता पाल पानमुनी भुमिज पम्मी मोड़ल निकिता गोप संगीता सरदार बबिता टुडू जसमीन मुर्मू एवं सुमित्रा बेहरा आदि छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।