अयोध्या में हुई प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मधुआबेड़ा गाँव में किया पूजन, ग्रामीण ने किया प्रसाद वितरण
बहरागोड़ा प्रखण्ड के मधुआबेड़ा गाँव में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को पूजन और प्रसाद वितरण का समारोह किया है और इस अद्वितीय क्षण में भगवान श्री राम की उपस्थिति में देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है। उपस्थित पूर्व वार्ड सदस्य रेखा रानी जाना ने बताया कि महिलाएं आपने घर पांच दीप प्रज्ज्वलित कर रहे हैं आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है, आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। ग्रामीणों श्रीराम की भक्ति में डूबे नजर आए। मौके पर उपस्थित बिजन सण्ड, दीपक जाना, पिंकू जाना, जगन्नाथ जाना, तपन बेरा, उत्तम धाड़ा, करमचंद घोष, मानस जाना,विश्वजीत नायक, सत्य नारायण जाना, रिंकू विशाल आदि उपस्थित थे