500 वर्ष बाद देश के लिए ऐतिहासिक दिन आज अयोध्या में श्री राम की विराजमान होने के साथ ही पूरे देश में राममय हो गया। इसी कड़ी में बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत अन्तर्गत सोनाकड़ा गांव में मदन मोहन मंदिर प्रांगण में आज सुबह से ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की। इस ऐतिहासिक मौके पर मंदिर प्रांगण में शाम को आरती के साथ से शोभा यात्रा निकाली गई।पूरा मदन मोहन मंदिर परिसर भगवान राम के उद्घोष से राममय हो गया। गांव के महिलाओं ने शंख ध्वनि के साथ साथ भगवान राम के दीप प्रज्ज्वलित किया एवं प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर चिनमय नायक, परमेश्वर नायक, रंजित नायक, अमृत नायक, राहुल नायक, प्रेमचांद नायक, सुधांशु नायक, बादल नायक, दिनेश नायक, दीपक कपाट, बालक नायक, दीप्ति नायक,भबेश नायक, दुर्गा नायक,काशीनाथ नायक,मंजू नायक, ममता नायक, बुलू रानी नायक, विशाखा नायक, झाड़ेश्वर नायक,षष्ठी नायक, शंभू नायक आदि उपस्थित थे।