*सेवा दिवस के रूप में मना प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन*
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस सेवा दिवस के अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मरीजों के बीच फल वितरण किया।
इस मौके पर भक्तिश्री पांडा, मिंटू नायेक, दीपू साव, नसीम अख्तर, हेमकांत भूंईया, कौशिक माईति, कुणाल सीट, विश्वजीत सीट, अनल कामीला, राजेश पात्र, चंदन सीट, सीमंत भूँईया आदि उपस्थित थे।