आज ग्राम विकास महोत्सव के अवसर पर प्रखंड नारायणपुर के सभागार में जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद ,उप प्रमुख जल गोविंद रजक एवं विभिन्न पंचायतों से आए हुए मुखिया गण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ एवं किसान भाइयों ने भाग लिया lजिसमें जिप अध्यक्ष ने अपनी भाषण से विभिन्न योजनाओं का लाभ जैसे प्रधानमंत्री आवास एवं गोल्डन कार्ड वितरण सखी मंडल के दीदियों को ग्रुप अच्छे से चलाने का भी निर्देश दिए उन्होंने कहा सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि आप लोग को दिया जाएगा जिससे आप लोगों के बीच बहुत सारे परेशानियों दूर हो जाएंगे प्रखंड सभागार में सभा समाप्ति के बाद नारायणपुर वी .डि.यो एवं जिला परिषद अध्यक्ष साथ में प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण हुए आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम narodih पंचायत के भैया डी, बैजनाथपुर एवं narodih में गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिप अध्यक्ष एवं वी .डि .यो .साहब ने गृह स्वामियों को उनके आवास का चाबी दिया साथ ही विभिन्न लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास का लेआउट कराया गया जिससे ग्रामीण जनता के बीच काफी खुशी का माहौल देखा गयाl जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों से समस्या की जानकारी भी ली एवं वी .डि .यो .साहब को उसके निदान के लिए निर्देश दिया l