मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कांलेज की ओर से गंभीर बीमारी से सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
रानीश्वर
मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कांलेज रानीश्वर के आई क्यू ए सी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2,3,4,5 के तत्वावधान में आज गुरुवार को गंभीर बीमारी से सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर गोद लिए गए गांव रानीश्वर के मोचीपाड़ा में यूनिट-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ स्वर्ण कुमार सिंह एवं उसके स्वयंसेवकों तथा बागतीपाडा़ में यूनिट 3 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी एवं उसके स्वयं-सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को गंभीर बीमारी से बचाव हेतु जानकारी दी गई।इस अवसर पर तंबाकू से दूर रहने,किसी भी प्रकार के नशा-पान से बचने,पालीथीन का बहिष्कार करने आदि की सलाह दी गई।साथ ही गांव के लोगों से 23 जनवरी को आयोजित होने वाले 127 वें नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित फुटबाल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया। यह भी जानकारी दी गई कि चिन्हित कैंसर पीड़ितों के बीच महाविद्यालय की ओर से सहयोग राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर ईकाई-4 एवं इकाई-5 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर प्रशांत पातर एवं प्रो आशीष मंडल ने सहयोग किया। इसके साथ ही क़ल भी पुनः इकाई 4,5 के गोद लिए गए गाँव में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ।