*25 को रांची में झाविमो की जनादेश समागम आहूत तैयारियों को लेकर नारायणपुर प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न*
नारायणपुर 16 सितम्बर ,झारखण्ड विकास मोर्चा प्रखण्ड कार्यसमिति नारायणपुर की बैठक डाक बंगला परिसर में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष सफाउद्दीन अंसारी ने किया ।बैठक में मुख्य रूप से जामताड़ा *जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा* ,जिला उपाध्यक्ष चेतन मरांडी ,अनुसूचित जाति मोर्चा के केन्द्रीय सचिव अंगद मिर्धा उपस्थित थे ।इस बैठक में *आगामी 25 सितम्बर को प्रभात तारा मैदान धुर्वा रांची में पार्टी द्वारा जनादेश समागम* को सफल करने हेतु विचार विमर्श किया गया ।बैठक को सम्बोधित करते हुए *जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर की जनादेश समागम* आने वाले विधान सभा चुनाव में मिल का पत्थर साबित होगा । *उस जनादेश समागम में नारायणपुर प्रखण्ड के सभी पच्चीस पंचायतों से हर बूथ से पांच लोगों को लेकर जाना है ।* इसके लिए अभी से सभी को लग जाना है ।श्री हांसदा ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर केबल लूटने में लगी है ।पहले तो नोटबन्दी ,जी एस टी ,सी एस टी ,फिर अभी नये व्हीकल कानून के माध्यम से लोगों को भारी जुर्माना लगा रही है ।पूरे प्रदेश में झाविमो के आंदोलन से सरकार ने तीन महीने के लिए जुर्माना व्हीकल एक्ट पर रोक लगाई है ।लेकिन केबल ये चुनाव को देखते हुए सरकार रोक लगा रही है ।सरकार को कानून पर संशोधित करना चाहिए था ।समागम को सफल करने के लिए सभी पंचायत स्तर पर लोगों से सम्पर्क करने के लिए प्रभारी बनाया गया है ।आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष चेतन मरांडी ,अंगद मिर्धा , बाबूचंद हेम्ब्रम ,इमामुद्दीन अंसारी ,रंजीत दास ,चुड़का हेम्ब्रम ,रायसन मरांडी ,परेश मरांडी ,संजीत हेम्ब्रम ,ईस्माइल अंसारी ,परमानंद रजवार ,आदि मौजूद थे ।
✍️ *परमेश्वर दास*
जिला मीडिया प्रभारी झाविमो, जामताड़ा
????????????????????????????????????????????????????????????????????????