-राष्ट्रव्यापी महापर्व के रूप में सुविख्यात, मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष पर सोनारी स्थित दोमुहानी संगम घाट पर आज दुमुहानी संगम महोत्सव में भव्य गंगा आरती” का भव्य आयोजन हिन्दू उत्सव समिति तथा उम्मीद एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया| जमशेदपुर वासियों को बनारस एवं हरिद्वार के तर्ज पर गंगा आरती का दिव्य दर्शन हुआ
मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया, तत्पश्चात बनारस से आये ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन तथा देव पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया , मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्य यजमान के रूप में देव पूजन की एवं अपने संबोधन में कहा की इस उत्सव की योजना के प्रारम्भ से ही हिन्दू उत्सव समिति एवं उम्मीद की पूरी टीम उनके संपर्क में थी और सरकार की ओर से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया गया है,कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं श्रधालुओ द्वारा संगम तट पर 5100 दिये जलाकर दिव्य वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही साथ विशालकाय अल्पना दीपक की रौशनी में अद्भुत सौदर्य प्रदर्शित करने का कार्य कर रही थी |साथ ही साथ हजारो श्रद्धालुओ ने हर हर गंगे का उदघोष कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का कार्य किया।
जमशेदपुर रंगदारी नहीं देने पर बीती रात जुगसलाई थाना क्षेत्र के मुर्गा चौक पर अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी
रंगदारी नहीं देने पर बीती रात जुगसलाई थाना क्षेत्र के मुर्गा चौक पर अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से जुगसलाई निवासी मजीद और मानगो जवाहर नगर रोड नम्बर 13 निवासी महफूज आलम उर्फ राजू घायल हो गया है. दोनों को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों ही खतरे से बाहर हैं. घटना के संबंध में मजीद ने बताया कि पार्टी से लौटकर सिगरेट पीने के लिए मुर्गा चौक के समीप रुके थे, तभी अल्तमस, सब्बो, मुजाहिद और बिक्की वहां आए और बहस करने लगे. इस बीच विक्की ने पिस्टल निकाली और एक के बाद एक छः राउंड गोली चला दी. एक गोली उसे कमर में लगी जबकि महफूज के हथेली में एक गोली लगी. उसने बताया कि उनकी जुगसलाई फाटक के समीप टायर दुकान है. विक्की ने उससे रंगदारी मांगी थी. कुछ दिन पहले उसमें आग भी लगा दी थी. आज उनपर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं.
जमशेदपुर मकर संक्रांति को लेकर सोनारी दुमुहनी नदी घाट पर स्नान करने के लिए —-
जमशेदपुर मकर संक्रांति को लेकर सोनारी दुमुहनी नदी घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं लोग। नदियों में डुबकी लग रहे हैं हैं। स्नान करने आए महिलाओं का कहना है कि आज हम लोगों ने पहले स्नान किया ।उसके बाद सूर्य भगवान को जल देकर कर नमन किया उसके बाद गरीबों के बीच दान पूर्ण किया। साथी महिलाओं ने लोगों से अपील की है की नदी को साफ सुथरा रखने में सभी सहयोग करें नदियां रहेगी तब हम रहेंगे साथी साफ सफाई व्यवस्था देखकर महिलाएं खुश नजर आ रही थी।वही ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दान पूर्ण करने से पुण्य मिलता । उसके बाद घर जाकर नया कपड़ा पहनते हैं ।चूड़ा दही और तिलकुट का सेवन करते हैं और बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं।
सर्द मौसम में ‘ओले-ओले’ पर झूमा जमशेदपुर
बालीवुड गायक अभिजीत को सुनने उमड़ी भीड़, हजारों की संख्या में पहुंचे थे लोग
– बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित जमशेदपुर कार्निवाल-2024 का समापन
जमशेदपुर : सर्द मौसम में जब बालीवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत ने ओले-ओले, आशिक हूं मैं, बादशाह ओ बादशाह जैसे बालीवुड नंबर वन गाना शुरू किया तो माहौल में गर्मी छा गई। गोपाल मैदान में मानो पूरा जमशेदपुर पहुच चुका था। तिल रखने तक की जगह नहीं थी। हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने अभिजीत का खूब हौसला बढ़ाया। प्रशंसकों का उत्साह देख अभिजीत भी दोगुने उत्साह में प्रस्तुति दी, जिसपर तालियां व सिटी बजने के साथ-साथ लोग खूब झूमते हुए नजर आएं। बच्चे, महिला, पुरुष सभी जो जहां थे वहीं थिरक रहे थे। एक तरफ अभिजीत मंच से समा बांध रहे थे तो दूसरी ओर प्रशंसक उनकी आवाजों को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। मौका था शनिवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्निवाल-2024 के समापन समारोह का। अंतिम दिन अभिजीत को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे। अभिजीत का ननिहाल झारखंड के जामताड़ा है। ऐसे में वहां से भी लोग पहुंचे थे। गोपाल मैदान में अंदर से लेकर बाहर तक भीड़ उमड़ी थी। इससे बाहर में कुछ देर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पुख्ता तैयारी की थी, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा, यूआइएसएल के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जमशेदपुर में मेरी गर्ल फ्रेंड रहती थी…सुनकर चौंक गये लोग
पहली गीत खत्म होने के बाद जब अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि जमशेदपुर में उनकी गर्ल फ्रेंड रहती थी तो इसे सुनकर सभी लोग चौंक गए। इस दौरान अभिजीत ने
भीड़ से पूछा उनके घर वाले आए हैं क्या? फिर अभिजीत ने बताया कि अब उनकी गर्ल फ्रेंड यहां नहीं रहती है। उसकी शादी हो गई और अब वह यूएसएस में रहती है। इसके बाद अभिजीत ने दूसरी गीत बड़ी मुश्किल है… खोया मेरा दिल है…गाया तो उनका साथ लोगों ने दिया। आगे-आगे अभिजीत गा रहे थे और पीछे-पीछे लोग उनकी गानों को गुनगुना रहे थे, जिससे अभिजीत का जोश और भी बढ़ते गया। एक के बाद एक उन्होंने कुल 13 गीत गाएं। तीसरी गीत उन्होंने वादा रहा सनम…होंगे
जुदा ना हम… गाया तो भीड़ से ओले-ओले गीत की मांग होने लगी। इसके बाद उन्होंने चांद तारे तोड़ लाऊं… बस इतना सा ख्वाब है… ,वह लड़की जो सबसे अलग
है…,मुसाफिर हूं यारों… ना घर है ना ठिकाना…, तुम दिल की धड़कन में रहते हो…और अंतिम गाना ओले-ओले गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की।
जब मुझे कालेज से 15 दिन के लिए कर दिया गया था सस्पेंड
कार्यक्रम के दौरान अभिजीत अपनी संघर्ष की कहानियां भी सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मैं कानपुर के एक कालेज में इंटर में पढ़ रहा था तो शिक्षक कभी-कभार गाना सुनाने को कहते थे। मैं भी सुना देता था। एक दिन आवाज तेज निकल गई और वह प्रिंसिपल तक जा पहुंची। इसके बाद मुझे 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। तब मैं काफी दबाव में था। मुझे समझ में नहीं आ रहा था। लेकिन गाना मेरा शौक था और इसी क्षेत्र में आगे भी बढ़ना था। इसीलिए मैं उसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ता गया और अब उसी स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में मुझे बुलाया जाता है। तो कहने का तात्पर्य यह है कि आप अपने लक्ष्य से नहीं भटके। रास्ते में कांटे आएंगे लेकिन उससे कैसे निकलना है यह गुण आप में होना चाहिए। तभी आपको सफलता हासिल हो सकती है।
जमशेदपुर मकर संक्रांति के अवसर पर जमशेदपुर मे तमाम लोग दान पुण्य करते नजर आये, आज के दिन नदी स्नान के बाद दान पुण्य का विशेष महत्व है, इस दौरान कई सामाजिक संस्थाओं ने भी अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए भोजन का वितरण जरुरतमंदो के बिच किया.
शहर के सामाजिक संस्था दिन बंधु ट्रस्ट के द्वारा भी इस अवसर पर जरुरतमंदो के बिच भोजन का वितरण किया गया, ट्रस्ट के लोगों ने स्वर्णरेखा नदी किनारे बैठे सैकड़ों जरुरतमंदो कों भोजन करवाया, ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया की ट्रस्ट पुरे वर्ष असहाय और जरुरतमंदो की सेवा करती है, आज के इस खास दिन कों भी ट्रस्ट मानव सेवा कर मना रहीं है, साथ ही कहा की लगातार हर प्रकार से ट्रस्ट असहाय लोगों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.