कल मनाया जाएगा मकर पर्व तैयारी पूरी
बहरागोड़ा प्रखण्ड के मधुआबेड़ा,महुलडांगरी,बामडोल, चड़कमारा आदि गाँव में पवित्र पूस माह के अंतिम एवं माघ महीने के प्रथम दिन मकर पर्व मनाए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह पर्व कहीं पतंग उड़ाकर, कहीं चूड़ा दही से, तो कहीं पवित्र स्नान कर मनाया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र में मकर पीठा (गुड़ पीठा) एवं टुसु पर्व मेला के रूप में लगभग दो सप्ताह तक काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
पूर्व संध्या पर मकर स्नान की तैयारी की जाती है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग स्वर्ण रेखा नदी में स्नान के लिए भी रवाना होते हैं। जो 15 तारीख को प्रात: स्नान कर गौरवान्वित होते हैं।
इसके लिए लोग विभिन्न क्षेत्रों से पवित्र वैतरणी के केसरी कुंड पर पहुंचते हैं तथा भगवान श्री रामचन्द्र द्वारा डुबकी लगाये गए वैतरणी कुंड पर नहा कर धन्य होते हैं। गांव घरों के बच्चे पवित्र स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त में ही आग जलाकर पवित्र नाम हरि बोल हरि का गुणगान कर विभिन्न तालाबों-नदियों में ही पवित्र स्नान करते हैं।
फिर मांस पीठा पोणा का दौर आरम्भ हो जाता है। इस पर्व को टुसु पर्व, मुर्गा पाड़ा एवं खेलकूद का रूप देकर लोग खुशियां मनाते हैं।