जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब कैदी वार्ड के दीवार का एक बड़ा हिस्सा गिर गया.
हालाकि इस घटना में किसी भी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की एक बहुत बड़ा दुर्घटना होते होते बाल बाल बच गया. आपको बताते चले की कैदी वार्ड के ठीक पीछे साइड में बहुत बड़े क्षेत्र में कंस्ट्रकसन का कार्य चल रहा है. उसमें भी बहुत सारे मजदूर काम कर रहे हैं.
घटना सुबह की है. बताया जा रहा है कि उस वक्त कोई मजदूर काम पर नहीं आया था. बगल में काम चल रहा है जिस वजह से वहा बहुत की डीप गड्ढा खोदा गया है. जिसके वजह से कैदी वार्ड का दीवार कमजोर हो गया है. उसी वजह से ये दीवार गिर गया।