नमो विग्रेड ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी जंयती मनाई।
श्री ओम कालेश्वर मंदिर प्रांगण में नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाया गया। वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र पांडे जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र को विस्तार से बताया।
नरेन्द्र मोदी यूथ ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष श्री सतीश सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के बताएं रास्ते पर चलने के लिए युवाओं आह्वान किया गया और स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर आधारित पुस्तक हर एक युवा अपने पास रखे और पढ़ें यह आवाहन भी किया गया।युथ विग्रेड द्वारा अपने समय में युवा अवस्था में झारखंड आंदोलनकारी रहे सरदार ओंकार सिंह उर्फ लाली पाजी को सम्मानित किया गया। झारखंड सरकार द्वारा आज ही के अखबार में उनका सूची में नाम देखकर लोगों को पता चला जिससे काफी खुशी हुई लोगों में ओंकार सिंह को भी सब लोगों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ओम कालेश्वर मंदिर समिति व नरेंद्र मोदी युद्ध ब्रिगेड के योगेंद्र पांडे,जितेंद्र राय,भीकू महतो,गणेश सालोंकी,जितेंद्र सिंह जित्तू,ओमकार सिंह(लाली पाजी),राजू राव,दिवाकर सिंह,रंजीत कर्मकार,राजू कर्मकार,स्वराज सिंह(बट्टू),साहिल दत्ता,मुकेश प्रसाद, ठुरेरू महतो,लक्ष्मी सावंत,रामलाल पांडे,मुकेश कुमार,शिव चरण सिंह,अरविंद दुबे संजय सिंह उर्फ शेर हरिशंकर गोरी बुद्धेश्वर कर्मकार भास्कर राव हरदीप सिंह, काफी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।