गढ़वा
हथियार सहित हत्या में शामिल मुखिया पति सहित दो गिरफ्तार
गढ़वा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रखंड समन्वयक सिराज अहमद के हत्या में शामिल मुख्य साजिश करता फरठिया पंचायत के मुखिया पति शहंशाह आलम और शूटर मुख्तार अंसारी को को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया हैं।
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि इस पूरे हत्या कांड में मृतक के सालों सहित पारिवारिक लोग ही शामिल हैं।पूर्व में इस कांड से जुड़े तीन लोगो को गिरफ्तार कर के भेजा जा चूका हैं।इस कांड में शामिल दो अन्य की तलाश पुलिस कर रही हैं।