जिला फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा कंबाइंड बिल्डिंग शिशु बागान में बैठक की हुई जिसमें ऑल इंडिया डीलर फेडरेशन के आव्हान पर राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन द्वारा हड़ताल किया गया था उक्त संबंध मे माननीय खाद आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार एवं खाद्य सचिव के साथ वार्तालाप कर संगठन को आश्वासन दिया गया कि आगामी बजट सेशन में हम जन वितरण दुकानदारों की जो मांग थी वह पूरा की जाएगी। अत इसके उपरांत राज्य स्तरीय के निर्देश पर जिला कमेटी ने जो आगामी 1 जनवरी 2024 से हड़ताल चली आ रही थी उसको तत्काल आगामी विधानसभा सत्र (बजट सेशन) तक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया हैं।
डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने बताया की हड़ताल स्थगित होने सुचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी जामताड़ा को लिखित सूचना दे दी गई एवं सभी जन वितरण दुकानदारों को जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ने बताया की सोराय का त्यौहार के देखते हुए अभिलंब उपभोक्ताओं के खाद्यान्न का उठाव कर वितरण करें ।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव ,जिला मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिब ,कोषाध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य के साथ सैकड़ो डीलर उपस्थित थे।