उपायुक्त महोदय!आपके अधिकारी बृजेश कुमार सिन्हा इतने बेलगाम क्यों?
निजाम खान
उपायुक्त महोदय!आपके एई बृजेश कुमार सिन्हा इतने बेलगाम क्यों? हेमंत सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत पूरे झारखंड में दौरा कर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला-जिला जा रहे हैं। अधिकारीयों को लगातार दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।जिसका परिणाम कई जिला में देखने को मिला है। कोल्हान प्रमंडल, हजारीबाग, रांची दुमका, बोकारो,धनबाद,रामगढ़ के उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यों का निष्पादन भी कर रहे हैं और इसी का परिणाम है अखबारों और टीवी चैनलों में सरकार की ये यात्रा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन इसके विपरित जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड में पदास्थापित एक एई बृजेश कुमार सिन्हा पत्रकार के सवाल पर बोखला उठते हैं और उंगली दिखाकर यह कहते हैं कि तुम्हें मालूम नहीं कि मैं कौन अधिकारी हूं। उपायुक्त महोदय जामताड़ा आपके अधिकारी क्या इतने बेलगाम हो गये है?रही बात पत्रकारों की तो मीडिया संस्थान गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस के अवसर के लिए पदाधिकारियों के स्वेच्छानुसार शुभकामना संदेश लेने जाते हैं न कि उनसे किसी भी तरह की अनैतिक बातें या रिश्वत की बात करते हैं।