सलमान खान के फार्महाउस में दो लोग ने घुसने की कोशिश , मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुरु की जांच
बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस में दो अंजान लोग घुस गए। दोनों युवक तार तोड़कर घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को देख लिया और उन्हें पकड़ने के साथ ही पुलिस को खबर दी। बता दें कि सलमान खान को कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी कड़ी कर दी। किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए एक्टर हर वक्त टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं। बता दें कि सलमान खान को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
खुद को बताया सलमान का फैन
बता दें कि ये मामला 4 जनवरी का है। शाम 4 बजे दोनों ने तारकोल और पेड़ों के परिसर के माध्यम से वाजे गांव में सलमान खान के अर्पिता फार्म हाउस में घुसने करने की कोशिश की थी। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ा तो उन्होंने अपना गलत नाम बताया। लेकिन जैसे ही सुरक्षागार्ड्स को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाया और उन्हें सौंप दिया।
दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद
दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड मिला फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम अजेश कुमार पिता ओमप्रकाश गिल और गुरुसेवक सिंह पिता तेजसिंग सीख हैं। इनकी गतिविधियां संदिग्ध बताई जा रही हैं। लेकिन दोनों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है। पनवेल क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी है।
सलमान को बिश्नोई गैंग ने दी थी जान से मारने की धमकी
पिछले काफी वक्त से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक्टर बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। सलमान को कई बार लॉरेन्स बिश्नोई की तरफ से जान से माने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद एक्टर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। एक बार बिश्नोई गैंग ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक्टर को मारने की योजना उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही बनाई थी। इस बीच दो संदिग्धों के प्रवेश की कोशिश चिंताजनक है।