‘कैप्टन मिलर’ का ट्रेलर OUT, खतरनाक अवतार में दिखे सुपरस्टार धनुष
साउथ सुपरस्टार धनुष की मच अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं. उनका नया और खूंखार अवतार देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ‘कैप्टन मिलर’ फिल्म के ट्रेलर में धनुष का एक्शन अवतार छा गया है. इसके अलावा उनके लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है.
धनुष ने ‘कैप्टन मिलर’ में अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया है. वह लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. ‘कैप्टन मिलर’ के ट्रेलर को जिस तरह तैयार किया गया है, उसे देखकर धनुष के फैंस फिल्म को लेकर और एक्साइटेड हो गए हैं.
फिल्म में धनुष के साथ शिव राजकुमार, प्रियंका मोहन, सुदीप किशन, विनोथ किशन, नासर, एडवर्ड सोनेनब्लिक और कई कलाकार हैं। काफी समय हो गया है जब मेकर्स ने खुलासा किया था कि फिल्म 12 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। अब 6 जनवरी को मेकर्स ने यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसकी शानदार झलक देखकर फैंस हैरानी के साथ एक्साइटमेंट भी महसूस कर रहे हैं।
स्टार-स्टडेड कलाकारों के अलावा, ‘कैप्टन मिलर’ में एक टैलेंटेड क्रू भी है। जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है, जबकि सिद्धार्थ नुनी ने फिल्म में कैमरा संभाला है। इसके अलावा, नागूरन रामचंद्रन ने फिल्म की एडिटिंग का ध्यान रखा है। फिल्म को सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर तले सेंथिल और अर्जुन त्यागराजन ने बनाया है।