राष्ट्र संवाद के खबर का असर:खबर के असर से डीएमओ ने अजय नदी पर अवैध बालू तस्कर के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट: निजाम खान
जामताड़ा: तमाम पाठकों, दर्शकों, शुभचिंतकों के प्रेम व स्नेह से लगातार राष्ट्र संवाद के विश्वशनीयता बरकरार है।फिर से राष्ट्र संवाद के विश्वशनीयता पर मुहर लगी है।बताते चलें बीते 5 जनवरी को राष्ट्र संवाद ने जामताड़ा जिला के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरालय पंचायत के रांगाशोला अजय नदी से अवैध रूप से पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध बालू खपाये जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसका असर देखने को मिला है।बता दें जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तथा बिन्दापाथर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है।आज अहले सुबह छापामारी अभियान चलाया गया। हालांकि पदाधिकारियों के भनक से बालू तस्कर अजय नदी पर नहीं थे। प्रशासन ने अवैध बालू माफियाओं के द्वारा नदी पर बनाए गए डायवर्सन को जेसीबी से नष्ट कर दिया गया।इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गयी। डायवर्सन को जेसीबी से नष्ट कर दिया गया है।ताकी ट्रैक्टर से अवैध बालू की तस्करी न हो।आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राष्ट्र संवाद ने सुत्र के हवाले से बताया था कि रांगाशोला के टोला कदमपाड़ा के बधर मुर्मू का बेटा मनोज मुर्मू, विमल मरांडी तथा धन मुर्मू का बेटा मनोज मुर्मू की इस काले कारनामे में संलिप्तता होने की बात कही गई थी।अब देखना दिलचस्प रहेगा उक्त के विरुद्ध जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है या नहीं?बता दें इस मामले को लेकर आजसू के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो ने भी लगातार आवाज उठाया है।