Aarav’s healing touch और टाटा स्टील फाऊंडेशन के सौजन्य
सोनारी में नि:शुल्क चिकित्सा
शिविर संपन्न आयोजित
Aarav’s healing touch और टाटा स्टील फाऊंडेशन के सौजन्य से आज शनिवार दिनांक 06/01/2024 को कागलनगर कम्यूनिटी सेंटर, सोनारी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में 536 मरीज उपस्थित थे। शिविर में सहयोग देनेवाले डॉक्टरों में मुख्यता न्यूरो सर्जन, जनरल सर्जन, जनरल फिजिसियन , हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्किन स्पेशलिस्ट थे।
इस शिविर का उद्घाटन जमशेदपुर के एसएसपी श्री कौशल किशोर जी मुख्यअतिथि के रूप में , विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील फाऊंडेशन के सीनियर मैनेजर श्री केशव कुमार रंजन एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष श्री हरि शंकर सिंह के हाथों हुआ।
अन्य सम्मानित अथितियों में एडवोकेट श्री सुधीर कुमार पप्पू(सचिव, शांति समिति, सोनारी) ,
श्री बिरधान मरांडी (एरिया ऑफिसर, TSF), श्री अशोक कुमार सिंह (अध्यक्ष, श्री राम मंदिर सोनारी),श्री नबीन चन्द्र दास (एरिया ऑफिसर, TSF) उपस्थित थे।
इस शिविर को सम्पन्न करवाने वाले सहयोगी संस्था श्री राम मंदिर सोनारी, गुरूजात संघ सोनारी, शांति समिति सोनारी, कलिंगा क्लब सोनारी के पूरे सदस्य उपस्थित थे।
इस शिविर को सम्पन्न करवाने में मुख्य रूप से डाक्टर अमल प्रकाश पात्रा का अहम योगदान था।