22जनवरी 2024 को पूर्वी सिंहभूम ज़िले में मीट एवं शराब बिक्री प्रतिबंधित करने के संबंध में सनातन उत्सव समिति के द्वारा उपायुक्त महोदय के समक्ष ज्ञापन दिया गया।
—सनातन उत्सव समिति के द्वारा ग्यारह हज़ार दीपों से जगमगा होंगे साकची स्थित हनुमान मंदिर की सड़कें
अत्यंत ख़ुशी पूर्वक कहना है कि,इतिहास के पणों में श्री राम लला के सरयू नदी के तट स्थित अयोध्या में भव्य आगमन के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा के सापेक्ष्य में जिलान्तर्गत मंदिरों एवं हिंदू धार्मिक स्थलों पर होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर निर्माण के पश्चात 22/01/2024 को शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात सनातन संस्कृति के अनुयायी पूजा पाठ, भजन कीर्तन करेंगे।
इस शुभ अवसर पर हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत न हो तथा किसी भी प्रकार की गलतफहमी की वजह से कोई अफ़वाह न फैले इसके लिए ध्यनाकृष्ट करते हुए पूर्वी सिंहभूम ज़िले में 22 जनवरी 2024 को मीट, मछली, चिकेन यथा सभी प्रकार के मांसाहारी भोजन सहित सभी कोटि के शराब की बिक्री पर रोक और प्रतिबंध घोषित करने संबंधित आदेश निर्गत किया जाए।
—हिंदू धार्मिक उपासना विधि में किसी प्रकार की अपवित्रता या अनावश्यक विवाद, कलेश उत्पन्न न हो, इसके निमित्त भी जरूरी प्रयास की जानी चाहिए। विशेष अनुरोध है कि जिले के संवेदनशील क्षेत्रों को चिंहित करते हुए स्थानीय हिंदू धार्मिक संगठनों, प्रतिनिधियों संग अविलंब बैठक सुनिश्चित करते हुए जरूरी तैयारियां की जाये।