निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा चार बोलेरो वाहन जिला पुलिस को सौंपा गया इस दौरान पुलिस कप्तान मुख्य रूप से मौजूद थे जहां उन्होंने कंपनी के इस कार्य की सराहना की
पुलिस कार्यशाली में गस्ती, विधि सम्मत कार्यों में वाहनों का पूर्ण योगदान हो सके इसे लेकर यूसीआईएल द्वारा सीएसआर फंड के तहत चार बोलोरो गाड़ी जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया, इस दौरान सुंदर नगर थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीनियर एस पी किशोर कौशल की मौजूदगी में वाहनों को जिला पुलिस को सौंप दिया गया
जानकारी देते हुए सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि पेट्रोलिंग विधि सम्मत कार्यों में इन वाहनों का प्रयोग किया जाएगा उन्होंने कंपनी के इन कार्यों के प्रशंसा करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत वाहनों को जिला पुलिस को सोपा गया है ताकि जिला पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके