जमशेदपुर की सुर्खियां
जमशेदपुर के पुराना कोर्ट परिसर के रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर उस वक्त भीड़ जमा होने लगी जब शादी करने पहुंचे प्रेमी युगल पर हमला कर दिया गया. मौके पर पहुंचे प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पिटाई कर दी और प्रेमिका को जबरदस्ती अपने साथ ले गए.
दरअसल, सोनारी निर्मल नगर की रहने वाली 19 वर्षीय संजना कर्मकार सरायकेला चौक का रहने वाला संजय मछुआ के साथ बीते पांच सालों से प्रेम संबंध में है. गुरूवार को दोनो शादी करने कोर्ट पहुंचे थे. सूचना पर संजना के परिजन मौके पर पहुंचे और संजय की पिटाई कर दी. परिजन जबरदस्ती संजना को अपने साथ ले गए. संजय ने बताया कि वह मूल रूप से चौका का रहने वाला है और फिलहाल निर्मल नगर में रह रहा है. पांच वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती संजना से हुई थी. इसकी जानकारी पर संजना के परिजनों ने घर आकर पिटाई भी की थी और संजना से अलग रहने को कहा था. संजना जब 18 साल की हुई तो 31 अक्टूबर को दोनो ने शादी के लिए कोर्ट में अर्जी दी. नवंबर में शादी की तारीख थी पर किसी कारणवश शादी नहीं हुई. गुरूवार को शादी होनी थी. दोनो शादी करने जा रहे थे तभी संजना के परिजन पहुंच गए और पिटाई करने लगे. और लड़की को अपने साथ जबरदस्ती लेकर चले गए इस रजिस्ट्री ऑफिस के पास अफरा तफरी का माहौल बन गया था
जमशेदपुर : उलिडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना-मानगो रोड दरभंगा डेयरी के पास एक युवक ने महिला के बेग से पर्स निकलकर भागने का प्रयास कर रहा था उसी वक्त स्थानीय लोगों ने उसे पड़कर जमकर पिटाई कर दिया व पुलिस को सौंप दिया । लड़के ने अपना नाम दीपक बताया जो छाया नगर का रहने वाला है ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के जूरिस्ट विंग के द्वारा 7 जनवरी 2024 को यूनिवर्सल पीस पैलेस मरीन ड्राइव में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
कार्यक्रम का उद्देश्य है कि यदि कानून में आध्यात्मिकता का समावेश हो जाए तो डगमगाई हुई कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करना सरल हो जाएगा। आध्यात्मिकता से अंतर मन की शक्तियां जागृत हो जाती है। क्षमा, दया, सेवा भाव और कल्याण की भावना जैसे नैतिक गुण जीवन में आ जाते हैं जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को सत्य और उचित न्याय दिला पाना सरल और संभव है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अंजू बहन ने बताया कि आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए आध्यात्मिकता की अनिवार्यता है आध्यात्मिकता के माध्यम से ही कोई भी अपने जीवन को मूल्यवान बनाकर न्याय प्रदान कर पाएगा। आध्यात्मिक सशक्तिकरण एक अमूल्य स्थिति है जो आत्मा को जीवन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाती है, सामान्यतः मनुष्य की चेतना शरीर एवं शरीर से संबंधित व्यक्तियों, वस्तुओं एवं विलासिता से जुड़ी होती है। ये सब दुःख के कारण हैं। इस संसार को सुखी संसार में बदलने की विधि आध्यात्मिक सशक्तिकरण है।
*आपदाओं से बचने के लिए गिरिडीह में एसडीआरएफ ने किया मार्क ड्रिल, केमिकल लोड टैंक के पलटने से बचा का बताया जा रास्ता*
गिरिडीह
स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट एसडीआरएफ 9वी बटालियन की टीम गुरुवार को गिरिडीह स्टेडियम में मार्क ड्रिल की। इस दौरान डीडीसी अनिल दुबे, मेजर राकेश रंजन, एसडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष यादव और डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के साथ कई स्कूलों के छात्र छात्राएं और पुलिस जवान भी शामिल हुए। और एसडीआरएफ के मार्क ड्रिल को देखा। की कैसे आपदा आने पर खुद को या और लोगो को बचाया जा सकता है। इस दौरान केमिकल, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल के आपदा से बचने के तौर तरीके दिखाए गए। एसडीआरएफ के जवान फूल ड्रेस रिहर्षल में शामिल हुए, और लोगो को नेचुरल आपदा से निपटने का मार्क ड्रिल दिखाया। और बताया की किसी आपदा से भयभीत हो कर भागने की जरूरत नहीं। बालिक, उसे निपटने की जरूरत है। जानकारी दिया गया की तीनो ही आपदा से बच सकते है। केमिकल लोड टैंक के पलटने के बाद उसे बचाव की जानकारी दी, तो जबकि अन्य आपदा से बचने की जानकारी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक, नगर के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानांतर्गत आर्म्स एक्ट/एन0डी0पी0एस0 एक्ट/ हत्या/ रंगदारी / फिरौती/डकैती/लूट/सेंधमारी (गृहभेदन) / छिनतई/ वाहन चोरी एवं विविध चोरी अपराध शीर्ष में आरोप पत्रित अपराधकर्मियों के आपराधिक भौतिक सत्यापन की समीक्षा की गई तथा नियमानुकूल निगरानी के अधीन रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।
लोहरदगा- लोहरदगा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हरिनारायण प्रसाद साहू के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। कचहरी रोड़ स्थित गौतम नर्सिंग होम परिसर में आयोजित पहली पुण्यतिथि में पूर्व विधायक सुखदेव भगत कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जहाँ सभी अतिथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सुखदेव भगत ने राज्य में चल रहे ईडी की कार्रवाई और राजनीतिक हालात पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों को टूल की तरह उपयोग कर रही है वर्तमान राज्य सरकार को ईडी के माध्यम से अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां भाजपा की सरकार है वहां ईडी की कोई भूमिका नहीं है। प्रदेश में विकास का स्वरूप कई रुपों में सामने आया है। जिसे भाजपा उलझा कर रखना चाहती है। उन्हीने कहा कि हमें इन सब बातों से डर नहीं लगता है। हम प्रदेश के विकास के लिए आने वाले समय में भी काम करते रहेंगे केंद्र सरकार दिल्ली और झारखंड में बदले की राजनीति कर रही है। वही बीजेपी सांसद निसीकांत दुबे पर निशाने साधते हुए कहा ईडी की करवाई से पहले बीजेपी के सांसद को पता चल जाता है ईडी के प्रवक्ता के रूप में बीजेपी के सांसद कार्य कर रहे हैं।
*29वीं राष्ट्रीय स्तर की दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी ‘JAMCOIN 2024’ जमशेदपुर में 5 से 7 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी*
हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि “कॉइन कलेक्टर्स क्लब” जमशेदपुर 5 से 7 जनवरी 2024 तक बंगाल क्लब, साकची, जमशेदपुर में “JAMCOIN 2024” नामक 29वीं राष्ट्रीय स्तर की दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी की मेजबानी करेगा। यह प्रदर्शनी जमशेदपुर के नागरिकों, स्कूली छात्रों, सिक्का उत्साही लोगों, विद्वानों और अन्य लोगों के लिए होगी । प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है, और यह प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक खुला रहेगा। यह कार्यक्रम 1996 से लगातार आयोजित की जा रही हैं।
सिक्का संग्रह को इसकी शैक्षिक और सूचनात्मक प्रकृति के कारण “किंग्स ऑफ़ होब्बिस” के रूप में जाना जाता है। जमशेदपुर और उसके आसपास के छात्र इस प्रदर्शनी में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। क्लब के सदस्य और विभिन्न स्कूलों के छात्र अपने सिक्कों और मुद्राओं का प्रदर्शन करेंगे, जो प्राचीन युग से लेकर आधुनिक काल तक की थीम पर आधारित होंगे।
‘JAMCOIN 2024’ का उद्घाटन समारोह 5 जनवरी 2024 को बंगाल क्लब, साकची में होगा ।
स्कूली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए, हम 6 जनवरी 2024 (शनिवार) को दोपहर 03:00 बजे से मुद्राशास्त्र पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी ।
सदस्य और स्कूली छात्र ब्रिटिश भारत के सिक्के, प्रमाण सिक्के, हैदराबाद रियासत के सिक्के, छोटे द्वीपों के सिक्के और बहुत कुछ जैसे विषयों पर आधारित अपने सिक्के प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त, विश्व बैंक नोटों पर तानाशाहों, पॉलिमर मुद्राओं, उच्च-मूल्य
अवमूल्यन वाली मुद्राओं, त्रुटि मुद्राओं और अन्य जैसे विषयों पर आधारित मुद्राओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
स्कूल सिक्का प्रदर्शन, स्कूल क्विज़ और क्लब सदस्यों के सिक्का और मुद्रा प्रदर्शन की श्रेणियों में सभी विजेताओं और धावकों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस वर्ष, हम 15 से अधिक स्कूलों की भागीदारी की आशा करते हैं, जिसमें 20 से अधिक क्लब सदस्य अपने सिक्कों और मुद्राओं का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, 15 से अधिक डीलर इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे।