ठंठ का असर बढ़ते है जमशेदपुर के पूर्व कमिश्नर विजय सिंह ने सुदूर ग्रामीण इलाके मे सबर परिवारों के बीच कंबल वितरण किया तो वही जरूरतमंदो आदिवासी समाज के परिवारों को भी इस कपकपी ठंड से बचने के लिये कंबल बांटे ।
जमशेदपुर के सबसे सुदूर और पहाड़ी इलाके के रहने वाले सबर परिवार जो इन दिनों अपनी जान इस कपकपी ठंड से बचने के लिये आग के सहारे काटते थे , ऐसे परिवारों के बीच कंबल देकर कुछ राहत पहुंचाने का काम किया है । पटमदा प्रखंड के बांधतोलिया सबर परिवारों के बीच पहुंच कर कंबल बंटे । आपको बता दे कि बांधतोलिया सबर बस्ती मे करीबन 60 परिवार रहते है और सभी को कंबल देने का काम किया है ।
इस सबर बस्ती मे रहने वाले सबर परिवार बताते है कि वे ठंड से बचने के लिये रातभर आग के सहारे रात काटते थे , लेकिन कंबल मिलने पर कुछ राहत मिली है । अबतक ना ही सरकार की ओर से इन्हे कोई कंबल दिये गये और ना ही किसी जन प्रतिनिधि के माध्यम से कोई सूध लिया गया था ।
पूर्व कमिश्नर सह भाजपा नेता विजय सिंह सबर बस्ती के अलावे आदिवासी बस्ती मे भी जरूरत मंदो के बीच कंबल बांटे है ।