जमशेदपुर की सुर्खियां
जमशेदपुर टाटा स्टील के एमडी टी वी नरेंद्रन ने केक काट कर नया साल मनाया, कहा टाटा स्टील का होगा विस्तार, आने वाले समय मे चाइना को बताया चुनवती, कहा इंडस्ट्रियल टॉउन बनने से शहर की पहचान बढ़ेगी,
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सी एफ ई में टाटा स्टील के एमडी टी वी नरेंद्रन ने केक काट कर शहर वासियों को नए साल की सुभ कामनायें दी, वंही इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी ने शहर में हुए भीषण सड़क हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि टाटा स्टील सड़क सुरक्षा को लेकर कभी कम्परमाइज नही करती है,
टाटा स्टील के वीसी चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी ऋतू राज सिंहा सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे,
टाटा स्टील के एमडी टी वी नरेंद्रन ने मीडिया से बात चीत में कहा कि इंडस्ट्रियल टाउन शिप बनने से शहर की पहचान बढ़ेगी, वंही उन्होंने चाइना को आने वाले समय मे चुनवती बताया है, वंही उन्होंने टाटा स्टील के विस्तारी करण पर कहा कि नए साल में टाटा स्टील का और विस्तार होगा, जिससे शहर सहित देश विदेशों में जमशेदपुर की अलग पहचान होगी, अभी 11.2 मिलियन टन उत्पादन हो रहा है और आनेवाले समय मे इसका उत्पादन छमता बधाई जाएगी।
टी वी नरेंद्रन, एमडी, टाटा स्टील, जमशेदपुर।
धातकीडीह मदरसा फैजुल उलुम के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया. यह लोग हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में गए और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान “न शौक न मजबूरी हेलमेट पहनना है जरूरी”, “वक्त की है यही पुकार, बिना हेलमेट सब बेकार”, “आप चलाये कोई भी वाहन, सड़क नियमों का करें पालन” और “मत करो इतनी मस्ती-जिंदगी नहीं है सस्ती” जैसे नारे लगाये. मदरसा के प्राचार्य मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि जागरूकता के अभाव में हर रोज सड़क दुर्घटनाएं होती है. ऐसे में सभी को जागरूक करना जरूरी है. लोगों से अपील की जा रही है नशे से दूर रहे और वाहन चलते समय पूरी सावधानी बरते.
जमशेदपुर के पारडीह स्थित काली मंदिर का स्थापना दिवस एक जनवरी कों मनाया गया, हजारों हजारों की संख्या मे श्रद्धालु इस दौरान इस विशाल आयोजन मे शामिल हुए जहाँ सभी ने महाभोग ग्रहण कर माता का आशीष प्राप्त किया.
जूना आखड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती के देख रेख यह विशाल आयोजन किया गया, इस दौरान सबसे पहले साधु संतो ने महाप्रसाद ग्रहण किया जिसके बाद आम से लेकर खास लोगों ने महंत विद्यानंद सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया जिसके बाद सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया, बातचीत के क्रम मे महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा की नये वर्ष की शुरुवात सभी माता के आराधना के साथ करें इसको लेकर हर वर्ष स्थापना दिवस मे यह विशाल आयोजन किया जाता है, उन्होंने कहा की इसी वर्ष कुछ ही दिनों मे अयोध्या रामजनम भूमि मे राम लल्ला के मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे, करोड़ों हिन्दुओं के आस्था का प्रतिक प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है, अब राम का नाम विश्व मे जोर शोर से गूंजेगा.
जमशेदपुर, 01 जनवरी, 2024।
*नववर्ष के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में हुआ केक कटिंग*
*जमशेदपुर को देश का सबसे खुशहाल और संुदर शहर बनाना है, इसके लिये हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। – श्री चाणक्य चौधरी*
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2024 के आगमन के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में सोमवार, दिनांक 1 जनवरी, 2024 को संध्या बेला में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, पूर्व अध्यक्षगण मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, अशोक भालोटिया एवं अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया एवं सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह की शुरूआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चाणक्य चौधरी ने उपस्थित पूर्व अध्यक्षगणों, पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनायें देेेते हुये कहा कि हमें जमशेदपुर को देश की सबसे खुशहाल एवं सुंदर शहर बनाना है। इसके लिये सुरक्षा और सफाई अति आवश्यक है। टाटा स्टील, जुस्को के साथ मिलकर इसके लिये कार्य कर रही है लेकिन इसमें हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। हमें व्यक्तिगत सुरक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा लोग अति आत्मविश्वास के कारण कि हमें कुछ नहीं होगा क्योंकि हमारे साथ ईश्वर है। यह धारणा तो ठीक है लेकिन हमें अपनेआप को भी सुरक्षित रखने को कोशिश स्वयं से करनी होगी। जमशेदपुर में दुर्घटना का एक कारण पेट्रोल बचाने के लिये लोगों के गलत साईड से गाड़ी चलाना भी है। हमें यह कतई नहीं करना चाहिए। हमारी सेफ्टी हमारे हाथ में है। उन्होंने रोड में डिवाईडर इसीलिये ही बनाया जाता है कि हम एक दिशा में चलें। टाटा स्टील जमशेदपुर के रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। टीएमएच के समक्ष बच्चों की भीड़भाड़ को देखते हुये रोड की चौड़ाई बढ़ाई जायेगी। जमशेदपुर के लोगों को क्वालिटी ऑफ लाईफ चाहिए। टाटा स्टील उसके लिये हमेशा प्रयासरत रहा है। इंडस्ट्रीयल टाउन बनने के बाद इसके लिये एक कमिटि बनाई जायेगी जिसमें सभी क्षेत्र से स्टेक होल्डर होंगे ऐसा नहीं होगा कि टाटा स्टील या सरकार जो चाहेगी वह करेगी। इसमें कमिटि के सभी सदस्यों के सुझाव से कार्य होगा।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अतिथि चाणक्य चौधरी, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये उन्हंे नव वर्ष की शुभकामनायें दी। उन्हांेने कहा कि परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से वर्ष 2023 हमसबों के लिये अच्छा रहा आने वाला वर्ष 2024 और अच्छा होगा, हमारा व्यापार, उद्योग तरक्की की राह पर होगा और इसके साथ ही हमारा शहर, राज्य और पूरा देश तरक्की की राह पर होगा। इसके लिये आने वाले वर्ष में हम सभी को अपने आत्म सुरक्षा की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा और अपने बच्चों, परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करना होगा। अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। आप सभी वोट अवश्य करें यह हमारी जिम्मेदारी है एक अच्छे सरकार के लिये। सरकार ने जमशेदपुर को इंडस्ट्रीयल टाउनशिप बनाने की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है। इसके लिये गठित कमिटि में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी और जिले के उपायुक्त सदस्य के रूप में होंगे जो शहर के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा और क्वालिटि ऑफ लाईफ मिल सके इसपर निर्णय लेने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने चैम्बर को आने वाले वर्ष मेें आगे ले जाने के सदस्यों से चैम्बर के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने सदस्यों को संबोधित करते हुये उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि हमें बीते वर्ष की ओर ध्यान नहीं देना और आने वाले वर्ष के बारे में सोचना चाहिए। आनेवाले वर्ष में देश और समाज का विकास होगा और इससे उद्यमी और व्यवसायियों का भी विकास निश्चित रूप से होगा।
समारोह में पूर्व अध्यक्षगणों ए.के. श्रीवास्तव एवं अशोक भालोटिया ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये नववर्ष की शुभकामनायें दी।
समारोह में मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच संचालन करते हुये सभी के लिये नववर्ष मंगलमय होने की कामना की। सचिव भरत मकानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, अनूप शर्मा, मनोज गोयल, सतीश सिंह, आनंद चौधरी, दीपक चेतानी, राजीव अग्रवाल, संजय मिश्रा, कमल मकाती, आशीष अग्रवाल, विवेक तुल्स्यान, दिलीप कांवटिया, हर्ष बाकरेवाल, के अलावा अनूप शर्मा, राजेश अग्रवाल रिंगसिया, अनंत मोहनका, मनीष बंसल, मनोज चेतानी, अमित सरायवाला, चन्द्रकांत जटाकिया, मिनी अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।
# देवघर पहुंचकर ‘अर्पण’ के जत्थे ने बाबा बैद्यनाथ धाम में किया जलार्पण
जमशेदपुर : बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से मंदिर प्रांगण में दिनभर पूजा अर्चना की व्यापक चहल-पहल रही। इस मौके पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘अर्पण’ के जत्थे ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था और श्रद्धा से लबरेज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम में लंबी कतार में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण किया। रविवार को अर्पण परिवार के सदस्य जमशेदपुर से चले थे सोमवार को देवघर पहुंचे। वहीं सभी सदस्यों ने बाबा बैद्यनाथ की आरती और स्तुति करके सभी के लिए भगवान भोलेनाथ से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर संस्था के जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, धीरज चौधरी, अमित पाठक, सूरज चौबे, सागर चौबे, सूरज साह, बिकास मजुमदार, रामा राव, शुरू पात्रों, अभिषेक पांडे, अजीत प्रसाद, प्रशांत सिन्हा, प्रवीण कुमार, विशाल, बादल शर्मा, प्रकाश, हेंमत मैत्री, संतोष मिश्रा, मंदीप सिंह, सरबजीत सिंह, रोहित मिश्रा एवं अन्य शामिल हुए।