साल 2024 के पहले दिन ही भूकंप से हिला जापान, 7.4 की तीव्रता के लगे झटके, सुनामी का अलर्ट
टोक्यो: साल 2024 के पहले दिन ही जापान एक खतरनाक भूकंप से हिल गया है। 7.4 की तीव्रता का भूकंप जापान में देखने को मिला है। जापान के अधिकारियों ने उत्तर-पश्चिम तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी दी है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने कहा कि भूकंप इशिकावा और आसपास के प्रांतों में आया।
इसकी शुरुआती तीव्रता 7.4 थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक JMA की ओर से निगाटा और टोयामा प्रांत के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।