चाकुलिया में श्यामसुन्दरपुर मंडल भाजयुमो कार्यकर्ता सम्मेलन सह बनभोज सम्पन्न
*डाॅ गोस्वामी बोले : 4 साल में हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है, रोजगार के अवसर न मिलने के कारण चाकुलिया के युवा दूसरे राज्यों की ओर कर रहे हैं पलायन*
आज चाकुलिया हवाई पट्टी के समीप श्यामसुन्दरपुर मंडल भाजयुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन सह बनभोज सम्पन्न हुआ । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभेन्दु पात्र ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार सभी मोर्चों पर बिफल साबित हुई है । विगत 4 वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने युवाओं को निराश किया है । सर्वत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है । सरकारी पदाधिकारियों के सांठगांठ से राज्य में बालू का अवैध खनन एवं तस्करी हो रहा है । सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है । चाकुलिया तथा बहरागोड़ा के युवाओं को रोजगार हेतु दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है । विकास योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं । डाॅ गोस्वामी ने युवाओं से युवा विरोधी हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है । कार्यक्रम को वरीय भाजपा नेता सह पूर्व विस सूत्री अध्यक्ष शंभुनाथ मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, जिला महामंत्री दुर्गा गिरी, जिला मंत्री सुमंत होता, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष महादेव बैठा, विधानसभा विस्तारक रतन तिवारी, भाजपा नेता शशांक पाल, दिलीप महतो, सुरेश सिंह, सत्यनारायण पुष्टि, भावतरण गिरी, बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विशेष रूप से विश्वनाथ सोरेन, डमन महतो, दिनेश नायक, जगत शिकारी, रोहित गिरी, सुभाष महाकुड़, दशरथ नायक, दीपक गिरी, लक्ष्मण मुर्मू, दीप सागर गिरी, गंगाराम हांसदा, कृष्ण सोरेन, विश्वजीत दास, जीत साव, पवित्र महतो, बंशीप्रधान महतो, मोहन गोप, गोविंद गोप, तापस गोप, ओमप्रकाश गोस्वामी, विवेक महाकुड , अंगद नायक, सोमनाथ गिरी, सुनीत गिरी, विजय सिंह, रोमित सिंह, अनूप दत्ता, प्रीतम पातर, राजीव गिरी, पिंकी गिरी आदि उपस्थित थे । सम्मेलन में मोदी सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धिओं को जन- जन तक पहुँचाने की योजना बनाई गई ।