सांसदों का निलंबन सरकार वापस नहीं करती है तो आंदोलन का रुख और कड़ा होगा: हरिमोहन
जामताड़ा :
पिछले दिनों लोकसभा में सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन में शामिल 142 सांसदों के निलंबन का विरोध अब सड़को पर हो रहा है। शुक्रवार को जामताड़ा अनुमंडल कोर्ट परिसर के समक्ष आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसका अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने की। वही विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महागठबंधन की आवाज को दबाना चाहती है। तभी तो संसद भवन के अंदर हुए हमले का जब महागठबंधन के सांसदों ने विरोध किया और मुद्दे पर चर्चा की बात उठाई तो एनडीए सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी 142 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया।
उन्होंने कहा की संसद में करोड़ों लोगों की बात को उठाने वाले विपक्ष के सांसदों को निलंबित करना समझ से परे है। सभी निलंबित 142 सांसदों का निलंबन वापस ले अन्यथा आने वाले समय में विरोध प्रदर्शन का और कड़ा रुख अपनायेगें। वही सीपीआईएम के जिला महासचिव चंडीदास पूरी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है। केंद्र सरकार इन मुद्दों पर संसद में चर्चा नही करना चाहती है। जनता की आवाज को उठाने वाले सांसदों को सदन से विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर रही है। वहीं जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष रबींद्रनाथ दुबे ने भी विपक्ष के सांसदों को सदन से निलंबित करने पर कड़ा रुख अख्तियार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को आने वाले समय में देश का युवा उखाड़ फेंकने का ठान लिया है। मौके पर सीपीआई जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अनवर अंसारी, कांग्रेस महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बेबी पासवान, आरजेडी के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, झामुमो जिला सचिव परेश यादव, जेडीयू जिला अध्यक्ष सुनील राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय दुबे, अजीत दुबे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जय प्रकाश मंडल, कांग्रेस जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष बीरबल अंसारी, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।