आई एन डी आई ए पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो का बड़ा बयान,कहा काला धन छुपाने के लिए स्वार्थी लोग करेंगे बैठक
रांची: कल दिल्ली में आई एन डी आई ए की चौथी बैठक होने जा रही है।इसको लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव ने मीडिया में बयान दिया है।कहा हाल के दिनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मनीपुर छोटा-सा राज्य छोड़कर तीन राज्य मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आई एन डी आई ए फिसड्डी साबित हुआ। इसलिए आईं एन डी आई ए कितना भी मैराथन दौड़ कर लें देश की जनता तो सिर्फ मोदी जी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।कहा जनता कभी यह नहीं चाहेगी कि जिसके नेतृत्व में देश विकसित हो रहा है वैसे सरकार को हटाकर ऐसे सरकार को कभी नहीं लाएगी जिसमें यह पता नहीं कि प्रधानमंत्री के लिए चेहरा कौन है?कहा यह सभी लोग स्वार्थी हैं।अपने काला धन को छुपाने के लिए इस तरह की बैठक कर कर रहे हैं।कितना भी बैठक कर ले मोदी जी के विकास रथ और सफल जीत की रथ को आई एन डी आई ए के स्वार्थी लोग रोक नहीं सकते।इस बार क्या हर बार मोदी जी ही देश का प्रधानमंत्री बने रहेंगे।