जामताड़ा कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सदर प्रखंड क्षेत्र के मिहिजाम स्थित ढेकीपाड़ा गांव में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अनवर अंसारी के अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा जिले के अल्पसंख्यक जिला प्रभारी मो सोहराब अंसारी, जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, पंकज झा, मधुचंद्र दां, महासचिव विमल भैया,महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष बेबी पासवान उपस्थित रहे. वहीं इन सबों का जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी के द्वारा मंच पर 31 किलो माला पहना कर व शॉल देकर सम्मानित किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा ने कहा कि जामताड़ा में ऐसे कार्यक्रम से अल्पसंख्यक अधिकार को बताया और जनता को जगाने का काम किया. ये बताने का काम किया अल्पसंख्यक किसी हाल में पीछे नहीं रहेगा. सबसे पहले आज तमाम जामताड़ा के अल्पसंख्यक भाइयों एवं माता बहनों को मैं अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की मुबारक बाद देना चाहता हूं. मैं बता देना चाहता हूं कि आज के दिन पूरे विश्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस आप लोगों के समक्ष मनाया गया. आज पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी ओर से आपका अधिकार के लिए अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का कार्यक्रम कर रही है. मैं आपलोगों के समक्ष बता देना चाहता हूं कि ऐसा कार्यक्रम जामताड़ा में नहीं हुआ था. आपका बेटा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अनवर अंसारी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया. मैं इन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर आये जामताड़ा जिला के अल्पसंख्यक जिला प्रभारी मो सोहराब अंसारी को पूरे जिले कांग्रेस कमेटी की ओर से अभिनंदन करता हूं. आजादी के 75 साल बाद भी अल्पसंख्यक के नाम पर हुई तो केवल राजनीतिक. अल्पसंख्यक के हक और अधिकार के बारे में कोई नहीं सुनता. इन्हें सिर्फ राजनीतिक का एक मोहरा बना कर यूज किया जाता है। जिला प्रभारी ने कहा अल्पसंख्यक के साथ ओर लोग यह जानने लगे और पढ़ने लिखने लगे और जानने लगे अपने हक और अधिकार बोलने से नहीं मिलता है. उसके लिए हमें लड़ना होगा. मैं बता देना चाहता हूं कि मां अपने बच्चे को भी बिना रोये दूध नहीं पिलाती है तो हमें अधिकार कहां से मिलेगा. जब तक हमलोग अधिकार को छिनने के लिए नहीं निकलेंगे तब तक हमलोगों को अधिकार नहीं मिलेगा. आज हमारे इस मंच से बता देना चाहता हूं कि आप सबों के हर दुख-सुख का साथी बनूंगा. जो दुख और सुख का साथी बनता है वही सबसे बड़ा साथी होता है. नेता उस वक्त बनता है जिस वक्त उसे दुख के साथ खड़ा होता है. हमें नेता इसलिए बनाया जाता है क्योंकि हम जनता की समस्यों को थाना, प्रखंड, जिला एवं विधानसभा और राज्यसभा में उठा सके. जिससे जनता की समस्याओं का समाधान हो सके. इसलिए हमें नेता चुनते हैं. आज इस क्षेत्र में अल्पसंख्यको के साथ हमें दूर्व्यहार किया जा रहा है. पूरे हिन्दुस्तान में जिस गली, जिस चौराहें पर देखें तो यह देखने को मिलता है हर जगह यदि अल्पसंख्यक नजर आता है उसे दुर्व्यहार और गंदी नजर देखता है. इस तरह का भ्रम केंद्र में बैठे भाजपा के नेताओं ने फैला कर रखा है. इसके लिए हम स्वयं जिम्मेवार हैं क्याेंकि हममे एकता नहीं है. जिसका लाभ भाजपा नेता उठाते हैं.
नारायणपुर बीससूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी, जलीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल अजीज, साकीर अंसारी, सद्दाम अंसारी, तसलीम अंसारी, शहनवाज हुसैन, साहबुद्दीन अंसारी, नामजी अंसारी, एनाउल अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.