*रांची*
================
*जल शक्ति अभियान में धनबाद देश में शीर्ष पर*
================
*★काम किया है और खूब काम करेंगे*
*★आज झारखण्ड प्रगति के शिखर की ओर*
*-रघुवर दास, मुख्यमंत्री*
===================
*केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने जल शक्ति अभियान में पूरे देश की रैंकिंग आज जारी की है। इस रैंकिंग में धनबाद पूरे देश मे पहले स्थान पर है।*
*मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने धनबाद जिला की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज झारखण्ड प्रगति के शिखर की ओर है। हमारा एक ही प्रण है.. काम किया है और खूब काम करेंगे।*
*ज्ञात हो कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जारी सूची में जलसंचय व जागरूकता बढ़ाने में धनबाद के बाद दूसरा स्थान महबूब नगर तेलंगाना को तथा यूपी के कासगंज तीसरा स्थान मिला है। बिहार का गया जिला छठें स्थान पर है।*