Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थल शंख मैदान में खेल के मैदान बनाने का सूर्य मंदिर समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से जताई आपत्ति
    Breaking News जमशेदपुर झारखंड

    सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थल शंख मैदान में खेल के मैदान बनाने का सूर्य मंदिर समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से जताई आपत्ति

    Nijam KhanBy Nijam KhanDecember 14, 2023No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थल शंख मैदान में खेल के मैदान बनाने का सूर्य मंदिर समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से जताई आपत्ति, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा- हम खेल के मैदान के विरोधी नहीं, मंदिर परिसर के बाहर क्षेत्रों के खाली जगह पर बने वॉलीबॉल और बास्केटबॉल का मैदान

    जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थल शंख मैदान में वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का सूर्य मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति जताई है। गुरुवार को सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में मौजूद समिति के तमाम वरीय पदाधिकारी एवं वरीय सदस्यों के साथ सनातन धर्मावलंबियों ने प्रस्तावित निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया। बैठक में बताया गया कि मंदिर परिसर के शंख मैदान की पहचान आध्यात्मिक अनुष्ठानों व धार्मिक आयोजनों के कारण है। उक्त मैदान में प्रत्येक वर्ष श्रीराम कथा, महायज्ञ, छठ महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के साथ प्रायः कोई ना कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है। जिसके मूल रूप में परिवर्तन किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मविरोधी विधायक सरयू राय शहर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल सूर्य मंदिर परिसर को खेल के मैदान में बदलने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। पिछले चार वर्षों से किसी न किसी बहाने सूर्य मंदिर के आयोजनों में और परिसर में व्यवधान उत्पन्न कर अपनी राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले, जब चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण और स्विमिंग पूल निर्माण किया गया तब सूर्य मंदिर समिति की ओर से कोई आपत्ति नही की गयी। आज चिल्ड्रन पार्क के अंदर निरंतर साफ-सफाई नहीं होने से पार्क में लंबी-लंबी झाड़ियां एवं लंबे घास उग आए हैं। जिससे झाड़ियों से जहरीले सांप, बिच्छु एवं विषैले कीड़े-मौकोड़े आये दिन निकलते रहते हैं, जिस कारण बच्चों का पार्क में जाना मुश्किल हो गया है। पार्क में झूलों से ऊंची हो चुकी झाड़ियां निर्दलीय विधायक सरयू राय एवं जमशेदपुर अक्षेस के विकास एवं रखरखाव के दावों की हवा निकालते हैं। इन सबको देखकर सूर्य मंदिर समिति ने ही पार्क के सम्पूर्ण साफ-सफाई का कार्य किया। इससे पहले भी, छठ घाट तालाब में स्विमिंग पूल निर्माण कार्य को लेकर भी विधायक सरयू राय ने हरसंभव प्रयास किया। कहा कि विधायक सरयू राय अखबारों में बड़ी-बड़ी बातें करते थकते नही है, पिछले दिनों बच्चों के लिए स्विमिंग पूल में ट्रेनर रखकर प्रशिक्षण देने के वादे सिर्फ अखबारों की सुर्खियां बनकर रह गयी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरयू राय बार-बार धार्मिक स्थलों में विकास कार्यों के नाम पर अनावश्यक विवाद खड़ा कर सिर्फ सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। कहा कि सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट तालाब में आने वाले रास्ते के पुराने गेट को काटकर नए गेट लगाए गए, जिसकी कोई आवश्यकता नही थी। ये सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। दरअसल, उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नही है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शीघ्र ही इस मामले को वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा। सकारात्मक पहल ना होने पर विधायक सरयू राय की इस धर्मविरोधी मानसिकता के विरोध में सड़क पर उतरकर आमजनों को सूर्य मंदिर के सौंदर्य को नष्ट करने की इस मानसिकता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

    वहीं, सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर के आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण कार्य जैसे कृत्यों से विधायक सरयू राय अपने विधायकी का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बच्चों के खेल के मैदान का विरोध नही कर रहे। बल्कि आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान और मंदिर परिसर में इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई खेल के मैदान है। उन स्थानों पर खेल को लेकर निर्माण कार्य करेंगे तो स्थानीय स्तर पर बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय मुझपर और मंदिर समिति के ऊपर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी धर्मवीरोधी मानसिकता को छुपाना चाहते हैं। लेकिन सारा शहर इस बात से परिचित है कि विधायक सरयू राय ने सूर्य मंदिर के साथ शहर के कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर सिर्फ विवाद उत्पन्न करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति मंदिर सूर्यधाम परिसर में किसी भी तरह के खेल का मैदान को किसी भी हालत में बनने नही देगी। सूर्य मंदिर के इस भव्य स्वरूप में वर्षों की मेहनत और लाखों लोगों का परिश्रम जुड़ा है। विकास कार्यों के नाम पर इसकी आध्यात्मिक पहचान को खत्म नही होने देंगे। उन्होंने शहर के सभी धार्मिक संगठनों, पूजा कमेटी, अखाड़ा समिति एवं सनातन समाज से सूर्य मंदिर परिसर के संरक्षण में सहयोग का आह्वान किया है।

    बैठक के दौरान रामबाबू सिंह, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, संजीव सिंह, खेमलाल चौधरी समेत कई वरीय सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस दौरान मंच संचालन समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री बंटी अग्रवाल ने किया।

    बैठक में चंद्रशेखर मिश्रा, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, अमरजीत सिंह राजा, रूबी झा, शैलेश गुप्ता, बंटी अग्रवाल, प्रेम झा, कंचन दत्ता, कमलेश साहू, छक्कन चौधरी, कुमार अभिषेक, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिकेत राय, अनिमेष सिंह, आशुतोष कुमार, सिद्धार्थ पांडेय, ओम पोद्दार समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleग्रेजुएट कॉलेज के बीएड छात्राओं का दिया गया विदाई समारोह
    Next Article सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की एवं पारडीह से बालिगुमा तक के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की कार्य को प्रारंभ करने के संबंध में जानकारी ली

    Related Posts

    टाटा स्टील फाउंडेशन ने युवाओं की सफलता को दी नई उड़ान

    May 12, 2025

    झारखण्ड गैर सरकारी विद्यालय संघ फैसले को चुनौती देने के लिए पुनः उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगा

    May 12, 2025

    नवल टाटा हॉकी अकादमी में समर कैंप के दूसरे संस्करण का हुआ उद्घाटन

    May 12, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    टाटा स्टील फाउंडेशन ने युवाओं की सफलता को दी नई उड़ान

    झारखण्ड गैर सरकारी विद्यालय संघ फैसले को चुनौती देने के लिए पुनः उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगा

    नवल टाटा हॉकी अकादमी में समर कैंप के दूसरे संस्करण का हुआ उद्घाटन

    मंत्री बना गुप्ता के समर्थक और विधायक सरयू राय समर्थक आमने-सामने

    विजय गार्डन के एक फ्लैट की नवमी मंजिल पर व्हाट्सएप के माध्यम से देह व्यापार धंधा फल फूल रहा था !

    ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम पहले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी के निगाहों में पाकिस्तान ,निशाने पर ट्रंप

    वर्मामाइन्स क्वार्टर हादसा के मृतक परिवार से मिलने पहुंचा जिला कांग्रेस, हरहाल में न्याय दिलाएगी कांग्रेस पार्टी – आनन्द बिहारी दुबे

    जामताड़ा में तेज गर्मी ने ली कार को चपेट में, चलती वेगनआर में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपती

    गुमला के युवक ने पाक के पक्ष में सोशल मीडिया में किया प्रचार हिन्दू संगठनों में आक्रोश पुलिस ने लिया हिरासत में

    बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.