पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द झा बाटुल ने अंबा पहूंचकर प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट:निजाम खान
जामताड़ा: शुक्रवार देर शाम पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के कद्दावर, जुझारू, कर्मठ,वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा उर्फ़ बाटुल ने जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के अंबा गांव स्थित मनसा मंदिर परिसर पहूंचा। पूर्व मंत्री ने लोगों के बीच पहूंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। मौके पर पूर्व मंत्री बाटुल ने कहा कि पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र के गारंटी पर पूरा भारतवर्ष विश्वास कर रहा है।जिसका ताजा उदाहरण राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ है।जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया है।वहीं प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया।कहा जिस तरह से आप लोगों ने मोदी पर भरोसा जताया और उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाकर देश का सेवा करने का मौका दिया। फिर आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में आप लोग फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप देखेंगे। मौके पर पूर्व बीस सुत्री कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पैतंडी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।