शिक्षक वो जो हौसले का पाठ पढ़ाए
जे के एम कॉलेज, सालबनी के डिग्री और बी एड फाॅर वुमेन के संयुक्त तत्वावधान में आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । आदरणीय सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक – शिक्षिकाओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया । छात्राओं ने स्वागत गीत और छात्रा पूजा रूहीदास ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । छात्रा पूजा रूहीदास ने स्थानीय लोक नृत्य प्रस्तुत किया । गौरी और समूह ने स्थानीय नृत्य प्रस्तुत किया । छात्र राकेश महाकुर और छात्रा शाहीनूर ने हमारे जीवन में शिक्षक की अहमियत पर प्रकाश डाला । शुरूबाली सिंह ने कविता प्रस्तुत किया और छात्र लालचंद प्रमाणिक ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया । प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि शिक्षक वो है जो छात्रों को जीवन जीने की कला बताए न कि सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा कराए । विभागाध्यक्षा डाॅ मौसमी महतो ने विद्यार्थियों को सतत प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया । प्रोफेसर रंजना आनंद, प्रो सुशांति कुमारी,प्रो विवेक कुइला ने भी इस विशेष दिवस पर बच्चों को आशीर्वचन दिया ।
इस अवसर पर प्रोफेसर कविता धारा , संजू राय, भाष्कर महतो, स्वाति गुप्ता, विनीता टुडू, कमलेन्दू इत्यादि उपस्थित थे । कॉलेज के संस्थापक सह सचिव डॉ यामिनी कांत महतो ने भी विद्यार्थियों को अपना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि शिक्षक का पहला कर्तव्य एक अच्छे इंसान का निर्माण करना है ।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनुश्री और संतोषी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन छात्रा शाहीनूर ने दिया ।